ETV Bharat / city

ETV EXCLUSIVE: इन बुजुर्गों ने इंदिरा गांधी से लेकर मोदी तक का देखा सफर

देश में हर पांच साल बाद चुनाव होते हैं, हर पांच साल बाद जनता वोट डालती है. इस उम्मीद से की देश का विकास होगा. लेकिन होता इससे उलट ही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा वो बुजुर्ग कह रहे हैं जिन्होंने सियासत का हर रंग-रूप देखा है.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:53 AM IST

2019 चुनाव पर बुजुर्गों की राय

करनाल: ETV भारत की टीम करनाल जिले के उचानी गांव में पहुंची और ऐसे लोगों से बात की जिनकी उम्र 90 से 111 साल है. इन बुजुर्गों ने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दौर देखा, चुनावी रैलियों में वादे करते नेताओं को देखा है और इन वादों के सहारे सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद ये नेता कैसे वादे भूल जाते हैं, वो भी दौर देखा है.

opinion on election
2019 चुनाव पर बुजुर्गों की राय

किसी ने नहीं किया विकास
गांव उचानी के राजा राम 111 साल के हैं, लेकिन लगता नहीं उम्र में वह इतने बड़े हैं. हुक्का गुड़गुड़ाना, कस्सी चलाना, गांव के चक्कर लगाना इनका रोज का काम है. राजा राम का कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, भजनलाल, ताऊ देवीलाल, भूपेंद्र हुड्डा से लेकर सबका समय देखा है. बड़े-बड़े नेताओं से मिले, हर कोई वोट के समय में वादे करके जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं जनता को पूछता. लेकिन उसके बावजूद राजा राम आज भी वोट डालते हैं इसी उम्मीद में कि कभी तो कोई ऐसा नेता आएगा जो विकास करेगा.

चुनाव में जनता दिखाती है आइना
वहीं गांव काछवा के चरण सिंह उम्र में 90 के पार हैं. सादा खानपान, रेडियो सुनना और खेतों में जाना यह इनका रोज का काम है. चरण सिंह का कहना है कि वो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले के नेताओं से लेकर आज 2019 के सभी नेताओं से वाकिफ हैं. कैसे वोट के नाम पर नेता हर साल उनसे बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद वह सब भूल जाते है. क्योंकि उन्हें ये लगता है कोई नहीं जनता भूल जाएगी लेकिन वह भूल जाते हैं. 5 साल बाद फिर से चुनाव होने हैं, जिसमें जनता उनको आइना दिखाने के लिए तैयार बैठी है.

करनाल: ETV भारत की टीम करनाल जिले के उचानी गांव में पहुंची और ऐसे लोगों से बात की जिनकी उम्र 90 से 111 साल है. इन बुजुर्गों ने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दौर देखा, चुनावी रैलियों में वादे करते नेताओं को देखा है और इन वादों के सहारे सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद ये नेता कैसे वादे भूल जाते हैं, वो भी दौर देखा है.

opinion on election
2019 चुनाव पर बुजुर्गों की राय

किसी ने नहीं किया विकास
गांव उचानी के राजा राम 111 साल के हैं, लेकिन लगता नहीं उम्र में वह इतने बड़े हैं. हुक्का गुड़गुड़ाना, कस्सी चलाना, गांव के चक्कर लगाना इनका रोज का काम है. राजा राम का कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, भजनलाल, ताऊ देवीलाल, भूपेंद्र हुड्डा से लेकर सबका समय देखा है. बड़े-बड़े नेताओं से मिले, हर कोई वोट के समय में वादे करके जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं जनता को पूछता. लेकिन उसके बावजूद राजा राम आज भी वोट डालते हैं इसी उम्मीद में कि कभी तो कोई ऐसा नेता आएगा जो विकास करेगा.

चुनाव में जनता दिखाती है आइना
वहीं गांव काछवा के चरण सिंह उम्र में 90 के पार हैं. सादा खानपान, रेडियो सुनना और खेतों में जाना यह इनका रोज का काम है. चरण सिंह का कहना है कि वो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले के नेताओं से लेकर आज 2019 के सभी नेताओं से वाकिफ हैं. कैसे वोट के नाम पर नेता हर साल उनसे बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद वह सब भूल जाते है. क्योंकि उन्हें ये लगता है कोई नहीं जनता भूल जाएगी लेकिन वह भूल जाते हैं. 5 साल बाद फिर से चुनाव होने हैं, जिसमें जनता उनको आइना दिखाने के लिए तैयार बैठी है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

16_MAR_KARNAL_100 SAAL_8_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी- 90 और 111 साल की उम्र में भी तंदरुस्त, गांधी परिवार से लेकर नरेंद्र मोदी तक का देखा है राजनीति का दौर , कई नेताओ के सुने है भाषण, आते  है सब वोट मांगने , सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद सब हो जाते है गायब, करनाल जिले के अति अति वरिष्ठ वोटरों के साथ  ईटीवी की टीम हुई रूबरू पेश है ख़ास रिपोर्ट ,90 व् 111 साल के बजुर्ग से चुनावो पर ख़ास बातचीत !

एंकर- देश में हर पांच साल बाद चुनाव होते है हर पांच साल बाद जनता वोट डालती है इस उम्मीद से की जिसे नेता को वह वोट डाल रहे है वह उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा उनके देश शहर गाँव का विकास करेगा लेकिन होता इससे उल्ट ही है हर बार जनता से वोट के नाम पर अलग अलग पार्टी के नेता बड़े बड़े वादे करते है लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद उन नेताओ को लोगो की याद नही आती जिन्होंने वोट देकर उन्हें सत्ता में लाया था ! लोकतंत्र में वैसे तो हर किसी का मत कीमती है एक वोट किसी भी नेता की किस्मत का फैसला कर सकता है वह जीतेगा या हारेगा ये लोगो का मत वोट तैय करता है ! करनाल के दर्जनों लोग ऐसे है जिनकी उम्र 90 से और 100 से पार है उम्र इतनी हो चुकी है फिर भी कई आज तंदरुस्त है और 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने को तैयार है !

वीओ- करनाल के दो ऐसे शक्श जिन्होंने कई नेता देखे भारत- पस्किस्तान के बंटवारे का दोर देखा चुनावी रैलिया देखि रैलियों में आने वाले बड़े बड़े नेताओ से मिले हर किसी के वादों को सुना लेकिन कोई भी जनता की उम्मीदों पर खड़ा नही उतरा आज भले ही इनकी उम्र ढल रही है चुनावी ज्ञान दोनों के पास भरपूर है एक की उम्र 90 पार है तो दुसरे की 111 साल है हर पांच साल बाद चुनाव में वोट डालते है इस उम्मीद से की शायद कोई नेता ऐसा होगा जो जनता के विकास के बारे में सोचेगा लेकिन शायद ही किसी ने जनता की और गोर किया होगा 5 साल बाद कुर्सी पर बैठने वाले नेताओ की शकले नाम जरुर बदलती है लेकिन नही बदलती तो जनता की तकदीर नही होता तो गाँव शहरों का विकास !

वीओ- गाँव उचानी के राजा राम उम्र में 111 साल के है लेकिन लगता नही उम्र में वह इतने बड़े है साधा खाना हुक्का गुदगुडाना अपने सारे काम खुद करना कस्सी चलाना गाँव के चक्कर लगाना यह इनका रोज का काम है ! एक समय था जब राजा राम का करनाल में अपना रसूख था पुरे गाँव में राजा राम की चलती थी करीब 50 साल तक अपने गाँव के पंचायत मेम्बर रह चुके राजा राम कहते है की चुनावो के समय पर नेता हर बार वादे करने आते है लेकिन कोई भी जनता के बारे में नही सोचता वादे करते है रोजगार देंगे प्लाट देंगे लेकिन कुर्सी मिलने के बाद सब भूल जाते है ! राजा राम का कहना है की उसने इंद्रा गांधी राजीव गांधी सुष्मिता स्वराज भजनलाल देवीलाल चौटाला भूपिंदर हुड्डा से लेकर नरेद्र मोदी तक के समय को देखा है बड़े बड़े नेताओ से मिले हर कोई वोट के समय में वादे करके जाता है लेकिन चुनाव जितने के बाद वोट मिलने के बाद कोई नही जनता को पूछता ! राजा राम अपने पांचवी पीढी देख चुके है पोते के भी बच्चो हो चुके है और हल पांच साल बाद चुनाव में अपने परिवार वालो के साथ वोट डालते है और लोगो को जागरूक करते है वोट जरुर डाले क्यूंकि यह हमारा हक है भले ही नेता लोग सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद जनता को भूल जाते है लेकिन उसके बावजूद भी राजा राम 111 साल की उम्र में आज भी वोट डालते है !

बाइट- राजा राम- 111 साल वर्षीय बजुर्ग 

बाइट- क्लासो- राजा राम की बहु- का भी कहना है की वोट जरुर डालना चाहिए हमारे ससुर जी की 111 साल की उम्र हो चुकी है लेकिन उसक बाद भी हर साल खुद हम सब को साथ लेजाकर वोट डालने जाते है !

वीओ- वही गाँव काछवा के चरण सिंह उम्र में 90 से पार है लेकिन कहने को किसी जवान से कम नही सादा- खान पान रेडियो सुनना और खुदचलकर खेतो में जाना यह इनका रोज का काम है चरण सिंह पाकिस्तान के सुल्तान पुर के रहने वाले हे भारत- पाक्सितान के बटवारे से पहले के नेताओ से लेकर आज 2019 के सभी नेताओ से वह खूब वाकिफ है भारत पाकिस्तान के वक्त वह अपने परिवर के साथ करनाल के गाँव काछवा में आकर बसे कई चुनावी रैलिया देखी बड़े बड़े नेताओ को वोट मांगते हुए बड़े बड़े वादे करते हुए देखा लेकिन वोट मिलने के बाद दुबारा उस नेता को नही देखा चरण सिंह का कहना है की 90 साल की उम्र मेरी हो चुकी है हर पांच साल बाद हर चुनाव में वोट डालता हु उम्मीद से कोई नेता ऐसा होगा जो देश के विकास और बच्चो के रोजगार के बारे में कुछ करेगा लेकिन हर कोई अपना पेट भरकर चला जाता है और पांच साल बाद फिर नए वादों के साथ आ जाते है इस बार भी चुनाव में वोट डालुगा और सभी को कहता हु वोट डाले क्यूंकि वोट हमारी ताकत और उस नेता को डाले जिसपर आपको भरोसा है चरण अपनी तीसरी चार पीढ़ी देख चुके है और राजनीति और नेताओ की अच्छी समझ रखते है की कैसे वोट के नाम पर नेता हर साल उनसे बड़े बड़े वादे करते है लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद वह सब भूल जाते है क्यूंकि उन्हें यह लगता है कोई नही जनता भूल जाएगी लेकिन वह भूल जाते है 5 साल बाद फिर से चुनाव होने है जिसमे जनता उनको आइना दिखाने के लिए तैयार बैठी है !

बाइट- चरण सिंह- 90 वर्षीय बजुर्ग 

बाइट- सुरमुख सिंह- चरण सिंह का बेटा भी कहता है आज की नेता किसी के नही है इन्हें बस वोट लेने है और फिर जनता से किए हुए वादे को भूल जाना है कुर्सी मिलने की खुशी में यह भूल जाते है आखिर उनका कम क्या है उनका काम है जनता की आवाज सुनना विकास करना रोजगार देना और अपने चुनावी वादे पूरा करना और इसी वादों के दम पर जनता नेताओ को चुनावो में वोट डालती है और लोकसभा चुनाव में भी वोट डालएगे क्यूंकि वोट डालना हमारी अधिकार है !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.