ETV Bharat / city

करनाल से चुनावी मैदान में 98 प्रत्याशी, सीएम खट्टर को देंगे 19 टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो चुकी है. बात अगर करनाल की करें तो यहां के की पांच विधानसभा सीटों के लिए 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद गए हैं.

करनाल से चुनावी मैदान में 98 प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:55 AM IST

करनाल: जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद गए हैं. इन पांचों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा उम्मीदवार असंध विधानसभा क्षेत्र से हैं. यहां से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इंद्री विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. इसी प्रकार, नीलोखेड़ी से 21, घरौंडा से 20 और करनाल विधानसभा क्षेत्र से भी 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

सीएम के खिलाफ इन प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल
आपको बता दें कि शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. यहां करनाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से त्रिलोचन सिंह और जेजेपी से तेज बहादुर यादव ने सीएम के मुकाबले ताल ठोकी है. हालांकि, पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सात अक्तूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.

रिटर्निंग अधिकारी आवंटित करेंगे चुनाव चिन्ह
7 अक्टूबर को ही आजाद उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और पांचों विधानसभाओं में चुनाव लड़ने वालों की संख्या भी तय की जाएगी.

असंध में दावेदार

  • शुक्रवार को असंध विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में शमशेर सिंह गोगी ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी चल संपत्ति के रूप में करीब 2.16 करोड़ रुपये, अचल संपत्ति करीब 5.65 करोड़ रुपये और ऋण करीब 44 लाख रुपये का दर्शाया है.
  • कवरिंग के रूप में सम्राट सिंह विर्क ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 2 लाख 35 हजार रुपये दर्शायी है.
  • असंध से इंडियन नेशनल लोकदल के धर्मवीर पाढा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति में करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये दर्शाए हैं तथा करीब 3 लाख रुपये के ऋण दर्शाए हैं.
  • असंध से ही आजाद प्रत्याशी के रूप में हरजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति के रूप में करीब 11 लाख 52 हजार रुपये तथा करीब 2 लाख 48 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • जिलेराम शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामाकंन दाखिव किया है.
  • असंध विधानसभा क्षेत्र से ही आप के प्रत्याशी वेदपाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 6 लाख, 31 हजार और अचल संपत्ति करीब 2 करोड़ 18 लाख रुपये दर्शायी है.
  • आजाद प्रत्याशी के रूप में ही जिले राम शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 16 लाख, 65 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपये और करीब 19 लाख, 50 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • आजाद प्रत्याशी बलराज ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 5 लाख रुपये और अचल संपत्ति के रूप में करीब 30 लाख रुपये दर्शाए हैं.
  • असंध विधानसभा से जेजेपी के प्रत्याशी के रूप में बृज कुमार शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 1 करोड़, 14 लाख 40 हजार रुपये और अचल संपत्ति में करीब 18 करोड़, 43 लाख रुपए दर्शाया है..
  • कवरिंग के रूप में जेजेपी के प्रत्याशी अमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 90 लाख 91 हजार रुपये चल संपत्ति के रूप में और करीब 50 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से मंजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 99 लाख 9 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 60 लाख रुपये और करीब 13 लाख 21 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • देवेंद्र सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.

नीलोखेड़ी में दावेदार

  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से बंता राम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 27 लाख, 67 हजार रुपये की चल संपत्ति और करीब 1 करोड़, 31 लाख रुपये तथा करीब 40 लाख रुपये का ऋण अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस कवरिंग के रूप में जसबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 7 लाख, 80 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति के रूप में 50 रुपये दर्शाए हैं.
  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से ही आजाद प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 56 हजार 937 रुपये अपनी चल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के पाला राम ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 20 हजार रुपये दिखाई है.
  • आजाद प्रत्याशी ऊषा देवी ने अपने शपथ पत्र में करीब 8 लाख 23 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति के रूप में करीब 45 लाख 75 हजार रुपये दर्शाए हैं
  • अरूणा रानी ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने करीब 5 लाख 50 हजार रुपये चल सम्पत्ति के रूप में दर्शाए हैं.

इंद्री में दावेदार

  • इंद्री विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से नवजोत कश्यप ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 14 लाख रुपये और अचल संपत्ति करीब 80 लाख रुपये व करीब 12 लाख, 80 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • इंद्री विधानसभा क्षेत्र से ही इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग के रूप में डॉ. सुनील पंवार ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 26 लाख 14 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 50 लाख रुपये दर्शाया है.
  • इंद्री विधानसभा से ही राकेश कुमार कांबोज ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 46 लाख, 80 हजार रुपये चल संपत्ति के रूप में तथा करीब 6 करोड़, 70 लाख रुपये व ऋण 7 लाख 99 हजार रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शाए हैं
  • इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 31 लाख रुपये चल संपत्ति व करीब 10 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शायी है.
  • जेजेपी प्रत्याशी के रूप में गुरदेव सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने चल संपत्ति करीब 15 लाख 28 हजार रुपये व अचल संपत्ति करीब 5 करोड़ 25 लाख रुपये दर्शायी है.
  • आजाद प्रत्याशी के रूप में नितिन अरोड़ा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 32 लाख 22 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये दर्शायी है.
  • गरीब दल के प्रत्याशी जसबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति में करीब 2 लाख 17 हजार रुपये व अचल संपत्ति में 15 लाख रुपये दर्शाए हैं.
  • सर्वहित पार्टी के राहुल ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 2 लाख 85 हजार रुपये व अचल संपत्ति में करीब 70 लाख रुपये दर्शाए हैं
  • आजाद प्रत्याशी जंग लाल ने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति में करीब 3 लाख 50 हजार रुपये दर्शाए हैं.
  • आजाद प्रत्याशी राजेश कुमार ने अपने शपथ पत्र में करीब 21 लाख 50 हजार रुपये चल संपत्ति व करीब 6 करोड़ रुपये व करीब 35 लाख 99 हजार रुपये का ऋण अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा के चुनावी रण' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, फतेहाबाद हलके से आजाद ठोक रहा ताल

करनाल: जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद गए हैं. इन पांचों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा उम्मीदवार असंध विधानसभा क्षेत्र से हैं. यहां से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इंद्री विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. इसी प्रकार, नीलोखेड़ी से 21, घरौंडा से 20 और करनाल विधानसभा क्षेत्र से भी 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

सीएम के खिलाफ इन प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल
आपको बता दें कि शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. यहां करनाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से त्रिलोचन सिंह और जेजेपी से तेज बहादुर यादव ने सीएम के मुकाबले ताल ठोकी है. हालांकि, पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सात अक्तूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.

रिटर्निंग अधिकारी आवंटित करेंगे चुनाव चिन्ह
7 अक्टूबर को ही आजाद उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और पांचों विधानसभाओं में चुनाव लड़ने वालों की संख्या भी तय की जाएगी.

असंध में दावेदार

  • शुक्रवार को असंध विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में शमशेर सिंह गोगी ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी चल संपत्ति के रूप में करीब 2.16 करोड़ रुपये, अचल संपत्ति करीब 5.65 करोड़ रुपये और ऋण करीब 44 लाख रुपये का दर्शाया है.
  • कवरिंग के रूप में सम्राट सिंह विर्क ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 2 लाख 35 हजार रुपये दर्शायी है.
  • असंध से इंडियन नेशनल लोकदल के धर्मवीर पाढा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति में करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये दर्शाए हैं तथा करीब 3 लाख रुपये के ऋण दर्शाए हैं.
  • असंध से ही आजाद प्रत्याशी के रूप में हरजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति के रूप में करीब 11 लाख 52 हजार रुपये तथा करीब 2 लाख 48 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • जिलेराम शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामाकंन दाखिव किया है.
  • असंध विधानसभा क्षेत्र से ही आप के प्रत्याशी वेदपाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 6 लाख, 31 हजार और अचल संपत्ति करीब 2 करोड़ 18 लाख रुपये दर्शायी है.
  • आजाद प्रत्याशी के रूप में ही जिले राम शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 16 लाख, 65 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपये और करीब 19 लाख, 50 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • आजाद प्रत्याशी बलराज ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 5 लाख रुपये और अचल संपत्ति के रूप में करीब 30 लाख रुपये दर्शाए हैं.
  • असंध विधानसभा से जेजेपी के प्रत्याशी के रूप में बृज कुमार शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 1 करोड़, 14 लाख 40 हजार रुपये और अचल संपत्ति में करीब 18 करोड़, 43 लाख रुपए दर्शाया है..
  • कवरिंग के रूप में जेजेपी के प्रत्याशी अमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 90 लाख 91 हजार रुपये चल संपत्ति के रूप में और करीब 50 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से मंजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 99 लाख 9 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 60 लाख रुपये और करीब 13 लाख 21 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • देवेंद्र सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.

नीलोखेड़ी में दावेदार

  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से बंता राम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 27 लाख, 67 हजार रुपये की चल संपत्ति और करीब 1 करोड़, 31 लाख रुपये तथा करीब 40 लाख रुपये का ऋण अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस कवरिंग के रूप में जसबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति के रूप में करीब 7 लाख, 80 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति के रूप में 50 रुपये दर्शाए हैं.
  • नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से ही आजाद प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 56 हजार 937 रुपये अपनी चल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.
  • राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के पाला राम ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 20 हजार रुपये दिखाई है.
  • आजाद प्रत्याशी ऊषा देवी ने अपने शपथ पत्र में करीब 8 लाख 23 हजार रुपये तथा अचल संपत्ति के रूप में करीब 45 लाख 75 हजार रुपये दर्शाए हैं
  • अरूणा रानी ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने करीब 5 लाख 50 हजार रुपये चल सम्पत्ति के रूप में दर्शाए हैं.

इंद्री में दावेदार

  • इंद्री विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से नवजोत कश्यप ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 14 लाख रुपये और अचल संपत्ति करीब 80 लाख रुपये व करीब 12 लाख, 80 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है.
  • इंद्री विधानसभा क्षेत्र से ही इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग के रूप में डॉ. सुनील पंवार ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 26 लाख 14 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 50 लाख रुपये दर्शाया है.
  • इंद्री विधानसभा से ही राकेश कुमार कांबोज ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 46 लाख, 80 हजार रुपये चल संपत्ति के रूप में तथा करीब 6 करोड़, 70 लाख रुपये व ऋण 7 लाख 99 हजार रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शाए हैं
  • इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में करीब 31 लाख रुपये चल संपत्ति व करीब 10 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्शायी है.
  • जेजेपी प्रत्याशी के रूप में गुरदेव सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने चल संपत्ति करीब 15 लाख 28 हजार रुपये व अचल संपत्ति करीब 5 करोड़ 25 लाख रुपये दर्शायी है.
  • आजाद प्रत्याशी के रूप में नितिन अरोड़ा ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 32 लाख 22 हजार रुपये और अचल संपत्ति करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये दर्शायी है.
  • गरीब दल के प्रत्याशी जसबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी चल संपत्ति में करीब 2 लाख 17 हजार रुपये व अचल संपत्ति में 15 लाख रुपये दर्शाए हैं.
  • सर्वहित पार्टी के राहुल ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति करीब 2 लाख 85 हजार रुपये व अचल संपत्ति में करीब 70 लाख रुपये दर्शाए हैं
  • आजाद प्रत्याशी जंग लाल ने अपने शपथ पत्र में चल संपत्ति में करीब 3 लाख 50 हजार रुपये दर्शाए हैं.
  • आजाद प्रत्याशी राजेश कुमार ने अपने शपथ पत्र में करीब 21 लाख 50 हजार रुपये चल संपत्ति व करीब 6 करोड़ रुपये व करीब 35 लाख 99 हजार रुपये का ऋण अचल संपत्ति के रूप में दर्शाया है.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा के चुनावी रण' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, फतेहाबाद हलके से आजाद ठोक रहा ताल

Intro:जिले में 98 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, घरौंडा से 20, इंद्री से 15, करनाल से 20, असंध से 22 व नीलोखेड़ी से 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल।अधिसूचना के अनुसार 5 अक्तूबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल व 7 अक्तूबर को लिए जा सकेंगे नाम वापिस, आजाद उम्मीदवारों को आबंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह।

Body:करनाल 04 अक्तूबर, जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 98 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से 21, असंध से 22, घरौंडा से 20, इंद्री से 15 व करनाल से 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 7 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं तथा इसी दिन 3 बजे के बाद आजाद उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.