जींद: किसानों को मड़ी में गेहूं बेचने के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. जींद में दूसरे दिन कई किसानों की गेहूं की खरीद समय पर नहीं हो पाई. किसानों ने आरोप लगाया कि गेहूं खरीद करने वाले एफसीआई के नुमाइंदे दफ्तर में बैठे हैं. जिसके कारण गेहूं की खरीद समय से नहीं हो रही है.
किसान ने कहा कि रात 8:00 बजे मुझे फोन कर सूचना दी गई कि आपका गेहूं खरीदा जाएगा. जैसे तैसे मैं यहां फसल लेकर पहुंचा हूं लेकिन यहां कोई खरीदने वाला ही नहीं है. पहले 3 घंटे गेट पर खड़ा रहा. वहां बताया गया कि कोई एफसीआई अधिकारी वाले खरीदने आएंगे. उसके बाद आपको एंट्री दी जाएगी. जैसे तैसे वहां से मंडी के अंदर पहुंचा तो अब इंतजार कर रहा हूं कि कब अधिकारी आएंगे और कब मैं अपनी फसल बेच पाऊंगा.
किसान ने कहा कि सरकार की व्यवस्था बेहद खराब है. मैं यहां सुबह से अधिकारियों को फोन कर रहा हूं लेकिन यहां कोई खरीदने वाला ही नहीं है. मुझे तो कल फोन करके यहां सुबह 9:00 बजे बुला लिया लेकिन अब यहां धक्के खा रहा हूं.
जब अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया कि एफसीआई के नुमाइंदे गेहूं खरीद नहीं कर रहे हैं तो प्रशासन में खलबली मच गई उसके बाद अधिकारियों के फोन बजने लगे और बाद में जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तब जाकर एफसीआई के नुमाइंदे गेहूं खरीदने के लिए खरीद स्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय