जींद: उचाना कस्बे में गुरुवार को जेजेपी के युवा हलका अध्यक्ष नसीब घसो ने लोगों को फ्री में चप्पलों के जोड़े बांटे गए. इस दौरान चप्पल के जोड़े लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई. जो चप्पलों के जोड़े बांटे गए उनका रंग हरा व पीला था. यही रंग जेजेपी के झंडे का है.
सरेआम बाजार में बांटी जा रहे चप्पलों के जोड़े को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी. शाम को रिटर्निंग अधिकारी के पास इस बारे में सूचना पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं.
जेजेपी के युवा हलका अध्यक्ष नसीब घसो द्वारा गुरुवार दोपहर को दो जगहों पर चप्पलों के जोड़े लोगों में फ्री बांटे. पहले कस्बे के रेलवे रोड पर चप्पलों के जोड़े बांटे गए और उसके बाद मंडी गेट के पास बांटे गए. लोगों को ज्यों ही फ्री में चप्पलों के जोड़े मिलने की सूचना लगी भीड़ लगनी शुरू हो गई. इस दौरान करीब 60 चप्पलों के जोड़े बांटे गए.
वहीं जेजेपी युवा हलकाध्यक्ष नसीब घसो ने कहा कि चप्पल उनके द्वारा नहीं बांटी गई, वो अपने घर परिवार के सदस्यों के लिए चप्पल लेकर आए थे. लोग उनसे चप्पल लेकर देख रहे थे. उचाना के आरओ एवं डीआरओ संजय बिश्नोई का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि उचाना में जेजेपी चुनाव सिंबल चप्पल बांटी गई है. इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए है. जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.