ETV Bharat / city

राजस्थान के कोटा से जींद लाए गए 44 छात्र, सभी क्वारंटाइन - Corona Jind news

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे जींद के 44 छात्रों को वापस बुला लिया गया है.

44 student come back to jind from kota
कोटा से जींद लाए गए 44 छात्र
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:51 AM IST

जींद: जिले के 44 छात्र जो लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. शनिवार दो बसों में 25 छात्र और 19 छात्राएं जिला में पहुंच गए. छात्रों को किनाना की इंडस ग्लोबल एकेडमी में क्वारंटाइन किया गया है जबकि छात्राओं को शहर की अग्रवाल धर्मशला में क्वारंटाइन किया गया है.

ये सभी छात्र कोटा में विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिए गए हुए थे और अचानक लॉकडाउन होने की वजह से वहां फंस गए थे जिसके बाद से लगातार इनके अभिभावक वो छात्र घर पहुंचाने की मांग कर रहे थे.

कोटा से जींद लाए गए 44 छात्र

शनिवार को सभी 19 छात्राओं के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई खानपुर भेज दिया गया है. जबकि छात्रों की सैंपलिंग रविवार को की जाएगी. सैंपलिंग के बाद इन विद्यार्थियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रखा जाएगा.

कोरोना से मुक्ति के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग का कार्य और तेज हो गया है. शनिवार शाम तक 623 लोगां के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 475 लोगों के सैंपल के रिपोर्ट आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

जींद: जिले के 44 छात्र जो लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. शनिवार दो बसों में 25 छात्र और 19 छात्राएं जिला में पहुंच गए. छात्रों को किनाना की इंडस ग्लोबल एकेडमी में क्वारंटाइन किया गया है जबकि छात्राओं को शहर की अग्रवाल धर्मशला में क्वारंटाइन किया गया है.

ये सभी छात्र कोटा में विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिए गए हुए थे और अचानक लॉकडाउन होने की वजह से वहां फंस गए थे जिसके बाद से लगातार इनके अभिभावक वो छात्र घर पहुंचाने की मांग कर रहे थे.

कोटा से जींद लाए गए 44 छात्र

शनिवार को सभी 19 छात्राओं के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई खानपुर भेज दिया गया है. जबकि छात्रों की सैंपलिंग रविवार को की जाएगी. सैंपलिंग के बाद इन विद्यार्थियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रखा जाएगा.

कोरोना से मुक्ति के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग का कार्य और तेज हो गया है. शनिवार शाम तक 623 लोगां के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 475 लोगों के सैंपल के रिपोर्ट आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.