हिसार: नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ में सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप है कि सड़क को बनाने लिए घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर वो कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया था. लेकिन ठेकेदार ने रात अंधेरे में सड़क का निर्माण कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है.
वहीं PWD के अधिकारी जोगेंद्र का कहना है कि कुछ जगह दिक्कत है. बारिश की वजह से सड़क ठीक से नहीं बन पाई है. जिसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण ऑर्केस्ट्रा छोड़ने को मजबूर कलाकार