ETV Bharat / city

करनाल में खपत के अनुसार ऑक्सीजन व दवाईयां उपलब्ध: सांसद संजय भाटिया - Karnal MP Sanjay Bhatia in meeting news

करनाल के सांसद संजय भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में उन्होंने बढ़ते कोविड को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की और अपने सुझाव भी दिए.

Karnal
Karnal
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 4:26 PM IST

करनाल: जिला सांसद संजय भाटिया ने कहा कि करनाल जिला में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिले में खपत के अनुसार ऑक्सीजन व दवाईयां उपलब्ध हैं तथा करीब 452 ऑक्सीजन के साथ और 160 आईसीयू के बेड उपलब्ध हैं, जिन्हें और बढ़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बैड की संख्या 30 और बढ़ाई जाएगी, उसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये सांसद कोष से दिए हैं और कहा कि यदि और जरूरत होगी तो वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं. जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी के बाद जागी सरकार, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने निकले सीएम

सांसद सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उपस्थित रहे. उन्होंने बढ़ते कोविड को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की और अपने सुझाव भी दिए.

सांसद ने जिला के अधिकारियों को कहा कि ऑक्सीजन की स्थिति पर ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा टैस्टिंग हो और लोग 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान में ज्यादा से ज्यादा भाग लें, इसकी व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- करनाल में गहराया कोरोना संकट, ICU बेड के लिए अस्पतालों में चल रही वेटिंग

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की चैकिंग होनी चाहिए कि कोई भी सिलेंडर डुप्लीकेट न हो. उन्होंने सुझाव दिया कि लोकल स्तर पर भी यदि कोविड सेंटर बनाए जाएं तो उसके बेहतर परिणाम हो सकते हैं.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोविड को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि जिले में 13 हजार लीटर ऑक्सीजन की खपत है जोकि प्रतिदिन रूड़की और पानीपत से मिल रही है. फूसगढ़ गांव के सामुदायिक केन्द्र में 250 बैड क्षमता का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

करनाल: जिला सांसद संजय भाटिया ने कहा कि करनाल जिला में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिले में खपत के अनुसार ऑक्सीजन व दवाईयां उपलब्ध हैं तथा करीब 452 ऑक्सीजन के साथ और 160 आईसीयू के बेड उपलब्ध हैं, जिन्हें और बढ़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बैड की संख्या 30 और बढ़ाई जाएगी, उसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये सांसद कोष से दिए हैं और कहा कि यदि और जरूरत होगी तो वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं. जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी के बाद जागी सरकार, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने निकले सीएम

सांसद सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उपस्थित रहे. उन्होंने बढ़ते कोविड को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की और अपने सुझाव भी दिए.

सांसद ने जिला के अधिकारियों को कहा कि ऑक्सीजन की स्थिति पर ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा टैस्टिंग हो और लोग 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान में ज्यादा से ज्यादा भाग लें, इसकी व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- करनाल में गहराया कोरोना संकट, ICU बेड के लिए अस्पतालों में चल रही वेटिंग

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की चैकिंग होनी चाहिए कि कोई भी सिलेंडर डुप्लीकेट न हो. उन्होंने सुझाव दिया कि लोकल स्तर पर भी यदि कोविड सेंटर बनाए जाएं तो उसके बेहतर परिणाम हो सकते हैं.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोविड को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि जिले में 13 हजार लीटर ऑक्सीजन की खपत है जोकि प्रतिदिन रूड़की और पानीपत से मिल रही है. फूसगढ़ गांव के सामुदायिक केन्द्र में 250 बैड क्षमता का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.