ETV Bharat / city

हरियाणा में 100 दिन तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम - International Yoga Day latest news

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने आने वाले 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए रुपरेखा सबके सामने रखी. सभी कार्यकर्ताओं को अपने पूरे सामर्थ्य से इस कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया.

International Yoga Day
International Yoga Day
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 1:00 PM IST

हिसार: हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने हिसार के दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के महात्मा आनंद स्वामी सभागार में हरियाणा योग आयोग के योग शिक्षक एवं योग कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर योग दिवस के उपलक्ष में 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

यह कार्यक्रम 21 जून तक हरियाणा के प्रत्येक गांव और प्रत्येक व्यक्ति तक योग का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में हिसार के मेयर गौतम सरदाना भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

इस कार्यक्रम के तहत पूरे हरियाणा भर के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं, जो हरियाणा के प्रत्येक गांव एवं स्कूल में जाकर, महाविद्यालय एवं विद्यालय, आईटीआई, पुलिस बलों में, जेलों में, सेना क्षेत्रों में इसके अलावा तमाम विभागों में पहुंचकर योग के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेंगे. एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत पूरे भारतवर्ष में योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत हर व्यक्ति योग में पारंगत होगा.

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने आने वाले 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए रुपरेखा सबके सामने रखी. सभी कार्यकर्ताओं को अपने पूरे सामथ्र्य से इस कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अत्यंत सफलतम शिखर तक पहुंचाने के लिए हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे व योग सिखाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा में प्राचीन काल में हुए ऋषि मुनियों का इतिहास लिखने के लिए समितियां बनाई गई जो हरियाणा भर में योग के क्षेत्र में एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले ऋषि मुनियों के जीवन एवं उनके योगदान पर पुस्तकें लिखेंगे. इन पुस्तकों का विमोचन 21 जून 2021 को 7वें अंतर्राष्टरीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा भगवान श्री कृष्ण की कर्म भूमि एवं योग की भूमि रहा है. प्राचीन काल में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा में कुरुक्षेत्र में गीता के माध्यम से योग का उपदेश दिया. उसी धरती पर वर्तमान काल में स्वामी रामदेव ने योग के क्षेत्र में अद्घभुत कार्य किया है. यही नहीं भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री भी योगी होना एक संयोग एवं गर्व की बात है. हमें यह प्रण लेकर जाना है कि 21 जून तक हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति योग से जुड़ जाए.

हिसार: हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने हिसार के दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के महात्मा आनंद स्वामी सभागार में हरियाणा योग आयोग के योग शिक्षक एवं योग कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर योग दिवस के उपलक्ष में 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

यह कार्यक्रम 21 जून तक हरियाणा के प्रत्येक गांव और प्रत्येक व्यक्ति तक योग का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में हिसार के मेयर गौतम सरदाना भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

इस कार्यक्रम के तहत पूरे हरियाणा भर के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं, जो हरियाणा के प्रत्येक गांव एवं स्कूल में जाकर, महाविद्यालय एवं विद्यालय, आईटीआई, पुलिस बलों में, जेलों में, सेना क्षेत्रों में इसके अलावा तमाम विभागों में पहुंचकर योग के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेंगे. एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत पूरे भारतवर्ष में योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत हर व्यक्ति योग में पारंगत होगा.

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने आने वाले 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए रुपरेखा सबके सामने रखी. सभी कार्यकर्ताओं को अपने पूरे सामथ्र्य से इस कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अत्यंत सफलतम शिखर तक पहुंचाने के लिए हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे व योग सिखाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा में प्राचीन काल में हुए ऋषि मुनियों का इतिहास लिखने के लिए समितियां बनाई गई जो हरियाणा भर में योग के क्षेत्र में एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले ऋषि मुनियों के जीवन एवं उनके योगदान पर पुस्तकें लिखेंगे. इन पुस्तकों का विमोचन 21 जून 2021 को 7वें अंतर्राष्टरीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा भगवान श्री कृष्ण की कर्म भूमि एवं योग की भूमि रहा है. प्राचीन काल में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा में कुरुक्षेत्र में गीता के माध्यम से योग का उपदेश दिया. उसी धरती पर वर्तमान काल में स्वामी रामदेव ने योग के क्षेत्र में अद्घभुत कार्य किया है. यही नहीं भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री भी योगी होना एक संयोग एवं गर्व की बात है. हमें यह प्रण लेकर जाना है कि 21 जून तक हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति योग से जुड़ जाए.

Last Updated : Mar 23, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.