हिसार: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में प्रत्याशियों ने लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. जिसके बाद 12 मई को जनता ने मतदान कर उनकी किस्मत लिख दी. जिसकी पता 23 मई को चलेगा.
सभी पार्टियां कर रही जीत का दावा
23 मई को लोकसभा चुनावों का फैसला कुछ भी आए. लेकिन सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जहां बीजेपी प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाने का दावा कर रही है. वहीं इनेलो और कांग्रेस भी जीत के लिए अपने समीकरण तलाश कर रहे हैं. बात करें जेजेपी कि तो साल 2014 की तरह उचाना, नारनौंद और उकलाना में जीत का दावा कर रही है.
हलके का मतदान प्रतिशत
आपको बता दें कि पिछली बार हिसार लोकसभा क्षेत्र में 76.23 फीसद मतदान हुआ था और इस बार सिर्फ 71.17 फीसदी मतदान हुआ है. बात करें जिले के हलकों की, तो यहां का वोट प्रतिशत कुछ इस तरह से है:
- उचाना : 70.50 फीसदी
- आदमपुर : 77.90 फीसदी
- उकलाना : 72.20 फीसदी
- नारनौंद : 68.31 फीसदी
- हांसी : 72.22 फीसदी
- बरवाला : 74.41 फीसदी
- हिसार : 61.65 फीसदी
- नलवा : 72.03 फीसदी
- बवानी खेड़ा : 71.56 फीसदी