हिसार: बुल्गारिया के सोफिया शहर में चल रही 72वें स्टूैंडजा इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिसार के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नवीन बूरा ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर देश के लिए पहला पदक पक्का कर लिया है.
बुधवार को नवीन बूरा का क्वार्टर फाइनल मैच ब्राज़ील के खिलाड़ी एडसन एरावियो के साथ हुआ. इस मैच में नवीन बूरा ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब नवीन का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ होगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि नवीन फाइनल जीतकर देश के लिए गोल्ड लेकर वापस लौटेंगे.
लगातार दूसरे दिन भी बेटे की जीत पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार के सभी सदस्यों ने नवीन बूरा का मैच देखा. तीनों राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नवीन ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
पिता जयवीर सिंह ने बताया कि नवीन भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. साल 2007 में नवीन ने बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था. इसके बाद बॉक्सिंग में उसकी दिलचस्पी बढ़ गई और उसने रिंग में अपने पंच का दम खूब दिखाया.
ये भी पढ़ें- रोहतक: पहरावर गांव में हुआ बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन
बता दें कि बुल्गारिया में रोहतक की खिलाड़ी और चरखी दादरी के बॉक्सर भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों ने वहां पदक पक्का कर परचम लहराया है. अब नवीन बूरा से उम्मीद है कि वे सोना जीतकर आएंगे.
हिसार के जवाहर नगर में रहने वाले नवीन बूरा उभरते खिलाड़ी हैं और बहुत ही कम वक्त में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. नवीन बूरा का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. नवीन बूरा के पिता भी नवीन का भरपूर साथ देते हैं.
इससे पहले नवीन बूरा ने कई प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पदक जीते. रूस के पिट्सबर्ग में 2015 में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नवीन ने क्यूबा को पराजित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटी मनीषा, ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया