हिसार: हांसी में सेठी चौक स्थित छाबड़ा अचार फैक्ट्री पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग टीम और फूड सेफ्टी विभाग द्वारा छापा मारा गया. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. अरविंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ये छापा मारा गया है.
ये भी पढ़े- CRPF जवानों का बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है: नित्यानंद राय
फूड सेफ्टी विभाग ने पाया कि अचार बनाने की फैक्ट्री में बहुत सी अनियमितताएं बरती जा रही थी. डॉक्टर सिंह ने कहा कि रिहायशी इलाके में बनाई गई ये फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और उन्होंने फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से कोई लाइसेंस नहीं लिया हुआ था. इसके साथ ही सामान को खुले में रखा हुआ था जिसमें फफूंद लगी हुई थी और दुर्गंध आ रही थी.
ये भी पढ़े- हरियाणा बोर्ड की 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाओं का ऐलान, जारी हुई डेट शीट
डॉक्टर सिंह ने बताया कि लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दुर्गंध वाले कच्चे माल को नष्ट किया जा रहा है. छापेमार कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, एसआई रणधीर सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई जय वीर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.