ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न, भांगड़ा पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो - LOHRI CELEBRATION IN CHANDIGARH

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सेंटर में हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई.

LOHRI CELEBRATION IN CHANDIGARH
पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 8:42 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में इस बार भी धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई. इस बीच सभी विभाग के छात्र लोहड़ी मनाने के लिए स्टूडेंट्स सेंटर में इकट्ठा हुए. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लोहड़ी के जश्न को खूब डांस करते हुए मनाया.

पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न पंजाबी-हिंदी गीतों के साथ किया गया. साथ ही पंजाबी भांगड़ा और हरियाणवी डांस करते हुए छात्रों ने जमकर धमाल मचाया. पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल (पीयूसीएससी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से स्टूडेंट सेंटर पर लोहड़ी मनाई गई. स्टूडेंट्स और टीचर्स ने लोहड़ी का शगुन किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इसके बाद डीजे पर नाचते हुए सभी छात्र और शिक्षक एक साथ झूमते हुए नजर आये.

पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न (Etv Bharat)

परिधान में दिखी पंजाबी सभ्यता की झलक : स्टूडेंट सेंटर में लड़कियां पंजाबी पहनावे में दिखी. लड़कियों ने चूड़ियां, लाल-हरी फुलकारियां, पटियाला शाही सलवारों में पारंपरिक पंजाबी सभ्यता की झलक दिखाई. वहीं लड़कों ने पठानी सूट और कुर्ता पजामा पहन लोहड़ी के जश्न में खुद को आकर्षण का केंद्र बनाया.

लोहड़ी के बाद एग्जाम फीवर : स्टूडेंट काउंसिल के प्रेजिडेंट अनुराग दलाल ने बताया कि लोहड़ी को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से अच्छे प्रबंध किए गए हैं. हर साल की तरह लोहड़ी के लिए छात्रों में उत्साह है. क्योंकि लोहड़ी के बाद सभी छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लग जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : लोहड़ी आज, बाजारों में दिखी भीड़, जानिए क्यों इस रात अग्नि को अर्पित किया जाता है अन्न?

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में इस बार भी धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई. इस बीच सभी विभाग के छात्र लोहड़ी मनाने के लिए स्टूडेंट्स सेंटर में इकट्ठा हुए. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लोहड़ी के जश्न को खूब डांस करते हुए मनाया.

पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न पंजाबी-हिंदी गीतों के साथ किया गया. साथ ही पंजाबी भांगड़ा और हरियाणवी डांस करते हुए छात्रों ने जमकर धमाल मचाया. पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल (पीयूसीएससी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से स्टूडेंट सेंटर पर लोहड़ी मनाई गई. स्टूडेंट्स और टीचर्स ने लोहड़ी का शगुन किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इसके बाद डीजे पर नाचते हुए सभी छात्र और शिक्षक एक साथ झूमते हुए नजर आये.

पंजाब यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का जश्न (Etv Bharat)

परिधान में दिखी पंजाबी सभ्यता की झलक : स्टूडेंट सेंटर में लड़कियां पंजाबी पहनावे में दिखी. लड़कियों ने चूड़ियां, लाल-हरी फुलकारियां, पटियाला शाही सलवारों में पारंपरिक पंजाबी सभ्यता की झलक दिखाई. वहीं लड़कों ने पठानी सूट और कुर्ता पजामा पहन लोहड़ी के जश्न में खुद को आकर्षण का केंद्र बनाया.

लोहड़ी के बाद एग्जाम फीवर : स्टूडेंट काउंसिल के प्रेजिडेंट अनुराग दलाल ने बताया कि लोहड़ी को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से अच्छे प्रबंध किए गए हैं. हर साल की तरह लोहड़ी के लिए छात्रों में उत्साह है. क्योंकि लोहड़ी के बाद सभी छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लग जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : लोहड़ी आज, बाजारों में दिखी भीड़, जानिए क्यों इस रात अग्नि को अर्पित किया जाता है अन्न?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.