हिसार: हांसी वैसे तो सूबे की बीजेपी सरकार प्रदेश एक समान विकास करवाने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हांसी शहर सरकार के दावों की पोल-खोल रहा है. शहर में विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. पिछले कई सालों से हांसी-बरवाला मार्ग की सड़क अपनी बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है.
स्थानीय लोगों की मानें तो ये सड़क दिन प्रतिदिन हादसों का कारण बनने लगी है, लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों की माने तो पिछले कई सालों से इस सड़क मे जगह जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- स्टार निशानेबाज मनु भाकर का आरोप, 'हरियाणा रोडवेज ने मुझे मारने की कोशिश की'
लोगों ने कई बार इस सड़क की समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब लोगों में एक बार फिर प्रशासन से सड़क को बनाने की मांग की है. अब देखना होगा कि ये सड़क कब तक ठीक होती है.