हिसार: शनिवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज का दीक्षांत समारोह (maharaja agrasen medical college convocation) का आयोजन हुआ. सीएम मनोहर लाल ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकरत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 29 गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर और 283 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 81 करोड़ रुपए की मंजूरी दी. इस दौरान सीएम ने कहा ये अच्छी बात है कि कॉलेज ने गोल्ड मेडल वालों को 1 लाख, सिल्वर वालों को 50 हजार रुपये और ब्रॉंज मेडल वालों को 25 हजार रुपये दिये हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले 2003 में दीक्षांत समारोह हुआ था. यह दूसरा दीक्षांत समारोह है. संस्थान ने कोविड में बड़ी अच्छी भूमिका निभाई थी. पूरे देश में 48 डॉक्टर ही इस बीमारी का इलाज करने वाले हैं. इनमें से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की भूमिका अहम थी. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक-D भवन का उद्घाटन किया.
सीएम ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में आयुर्वेद की अहम भूमिका है. आज देश में एलोपैथी और आयुर्वेद में टकराव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हम इस टकराव में नहीं फंसेंगे. आहार ही औषधि है. डॉक्टरी पेशा को व्यवसाय न बनाएं. पैसा कमाने में हर्ज नहीं है लेकिन किससे कमाना है, किससे नहीं, यह आपके विवेक पर निर्भर करता है.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब परिवार को सही इलाज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme) लागू की. हम भी 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देंगे. हमारे शासन से पहले कुल 7 मेडिकल कॉलेज थे, हमने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है. पहले हर साल केवल 700 डॉक्टर की सीट थी, अभी प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज हैं. आने वाले वक्त में 2 हजार 650 के करीब डॉक्टर सालाना हम बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कॉलेज की बिल्डिंग के लिए 25 करोड़, हॉस्टल के लिए 17 करोड़, विभिन्न उपकरणों के लिए 23 करोड़ और 16.5 करोड़ विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कुल 81.5 करोड़ की सौगात दी.