ETV Bharat / state

हरियाणा का CRPF जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - JIND CRPF JAWAN NARENDRA KUMAR

जींद के नरवाना से CRPF सिपाही नरेंद्र कुमार का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया.

Jind CRPF jawan Narendra Kumar martyred
Jind CRPF jawan Narendra Kumar martyred (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2024, 8:43 PM IST

जींद: हरियाणा का एक और लाल शहीद हो गया. जिसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि सीआरपीएफ सिपाही नरवाना रोड निवासी नरेंद्र कुमार का उधमपुर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. नरेंद्र कुमार रविवार सुबह 9 बजे नरेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें गई. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे पटियाला चौक के पास श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ 38 वर्षीय शहीद नरेंद्र कुमार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और गणमान्य लोग मौजूद रहे. अंतिम विदाई के दौरान जवानों ने मातमी धुन भी बजाई. अंतिम यात्रा के दौरान हर कोई शहीद नरेंद्र के साथ बिताए गए पलों को याद कर रहा था.

12 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से हुई थी भर्ती: शहीद नरेंद्र कुमार के बड़े भाई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 साल पहले नरेंद्र CRPF में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे. नरेंद्र बास्केटबॉल का इंटरनेशनल प्लेयर थे और उन्होंने नेशनल में पांच गोल्ड और स्टेट में छह साल तक चैंपियन रहे थे. नरेंद्र कुमार बास्केटबाल प्लेयर के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे और पॉलिटेक्निक, इलेक्ट्रिकल बीटेक भी की हुई थी. नरेंद्र कुमार भर्ती होने के बाद बेंगलुरु, श्रीनगर, पिंजौर, पिंजुखिया, गुवाहाटी, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू तथा झारखंड में ड्यूटी कर रहे. फिलहाल वह ऊधमपुर में तैनात थे.

15 दिसंबर को ड्यूटी पर गए थे उधमपुर: गत एक दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर नरेंद्र घर आए थे. इसके बाद 15 दिसंबर को ड्यूटी पर उधमपुर चले गए थे. नरेंद्र छह साल तक कोबरा कमांडो रहे. झारखंड और असम में कोबरा कमांडो के रूप में ड्यूटी भी की. नरेंद्र ने नौ साल की उम्र में ही बास्केटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. नरेंद्र को पांच साल का बेटा भी है. शहीद नरेंद्र की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग पहुंचे और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर विदाई दी गई और CRPF की टुकड़ी ने सलामी ली.

जींद: हरियाणा का एक और लाल शहीद हो गया. जिसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि सीआरपीएफ सिपाही नरवाना रोड निवासी नरेंद्र कुमार का उधमपुर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. नरेंद्र कुमार रविवार सुबह 9 बजे नरेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें गई. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे पटियाला चौक के पास श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ 38 वर्षीय शहीद नरेंद्र कुमार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और गणमान्य लोग मौजूद रहे. अंतिम विदाई के दौरान जवानों ने मातमी धुन भी बजाई. अंतिम यात्रा के दौरान हर कोई शहीद नरेंद्र के साथ बिताए गए पलों को याद कर रहा था.

12 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से हुई थी भर्ती: शहीद नरेंद्र कुमार के बड़े भाई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 साल पहले नरेंद्र CRPF में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे. नरेंद्र बास्केटबॉल का इंटरनेशनल प्लेयर थे और उन्होंने नेशनल में पांच गोल्ड और स्टेट में छह साल तक चैंपियन रहे थे. नरेंद्र कुमार बास्केटबाल प्लेयर के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे और पॉलिटेक्निक, इलेक्ट्रिकल बीटेक भी की हुई थी. नरेंद्र कुमार भर्ती होने के बाद बेंगलुरु, श्रीनगर, पिंजौर, पिंजुखिया, गुवाहाटी, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू तथा झारखंड में ड्यूटी कर रहे. फिलहाल वह ऊधमपुर में तैनात थे.

15 दिसंबर को ड्यूटी पर गए थे उधमपुर: गत एक दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर नरेंद्र घर आए थे. इसके बाद 15 दिसंबर को ड्यूटी पर उधमपुर चले गए थे. नरेंद्र छह साल तक कोबरा कमांडो रहे. झारखंड और असम में कोबरा कमांडो के रूप में ड्यूटी भी की. नरेंद्र ने नौ साल की उम्र में ही बास्केटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. नरेंद्र को पांच साल का बेटा भी है. शहीद नरेंद्र की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग पहुंचे और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर विदाई दी गई और CRPF की टुकड़ी ने सलामी ली.

ये भी पढ़ें: शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे CRPF के जवान, किया कन्यादान... छलक पड़ी दुल्हन की आंखें

ये भी पढ़ें: शहीद भगत सिंह के पोते की पीएम मोदी से अपील, बोले- दादाजी के नाम पर रखें योजनाओं का नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.