हिसार: अक्सर ऐसा होता है कि सरकारें जनता के फायदे के लिए नई-नई योजनाएं लागू करती है लेकिन जमीनी स्तर पर उसका रख रखाव और क्रियान्वन सही न होने के चलते वो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती. ऐसा ही एक मामला हांसी से सामने आया जहां प्रदेश सरकार ने तंग गलियों के चलते क्षेत्र में आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को मोटर साइकिल दी थी.
हांसी में पिछले सात महीनों से धूल छान रही फायर मोटर साइकिल
हिसार के हांसी में प्रदेश की सरकार की तरफ से कुछ महीनों पहले तंग गलियों में आग बुझाने के लिए मोटर साइकिल अग्निशमन विभाग को दी गई थी लेकिन अब वो मोटर साइकिल धूल छान रही है.
अग्निशमन विभाग में धूल छान रही फायर मोटर साइकिल
हिसार: अक्सर ऐसा होता है कि सरकारें जनता के फायदे के लिए नई-नई योजनाएं लागू करती है लेकिन जमीनी स्तर पर उसका रख रखाव और क्रियान्वन सही न होने के चलते वो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती. ऐसा ही एक मामला हांसी से सामने आया जहां प्रदेश सरकार ने तंग गलियों के चलते क्षेत्र में आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को मोटर साइकिल दी थी.
Intro:हिसार के हांसी में पिछले सात महीनो से दमकल विभाग खड़ी फायर मोटर साइकिल में धूल छान रहीBody:हिसार के हांसी में भाजपा सरकार द्वारा हांसी में तंग गलियों में आग बुझाने के लिए फायर मोटर साइकिल अग्निशमन विभाग को दी गई थी लेकिन नगर परिषद् प्रशासन की लाहपरवाही के चलते इसे पिछले सात महीनो से दमकल विभाग खड़ी फायर मोटर साइकिल में धूल छान रही है जब इसके बारे में दमकल विभाग के कर्मचारी से बात चित की गई तो उन्होंने बताया की पांच महीनो से इस मोटर साइकिल का आग लगने पर इस्तेमाल नहीं हो पाया है क्युकी अभी तक इसके कोई कागजात प्रशासन द्वारा नहीं बनवाये गए जिसके कारण इन्हे रोड पर नहीं चलाया गया हैConclusion:जिसके कारण तंग गलियों में आग बुझाने में हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण सरकार को लाखो रूपए की लागत से ली गई फायर मोटर साइकिल से चुना लग रहा है वही नगर परिषद् के चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी ने कहा की जल्द इस मोटर साइकिल की कागजात तैयार करवा दिए जायेगा ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके अब देखना ये है की भाजपा सरकार द्वारा जनता को दी इस सुविधा का लाभ मिल पायेगा या नहीं।