ETV Bharat / city

सुखबीर खटाना मर्डर केस: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने कमिश्नर ऑफिस का किया घेराव

गुरुग्राम में भाजपा नेता की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सुखबीर खटाना मर्डर केस (sukhbir khatana murder case) में लापरवाही बरत रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है.

sukhbir khatana murder case
भाजपा नेता सुखबीर खटाना का मर्डर
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:36 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के रिठौज गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुखबीर खटाना के हत्यारों (sukhbir khatana murder case) की गिरफ्तारी न होने पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर कर्रवाई न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सुखबीर खटाना की 1 सितबंर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद पुलिस ने केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी अभी भी फरार है.

ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता सुखबीर खटाना का मर्डर हुए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. मुख्य आरोपी समेत करीब 4 अन्य आरोपी फरार है. दरअसल भाजपा नेता सुखबीर खटाना की गुरुग्राम के सदर बाजार के पास 5 रेमंड शोरूम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुखबीर खटाना के रिश्तेदार चमन पर हत्या का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभी तक चमन की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसी के चलते लोगों में काफी रोष है.

सुखबीर खटाना मर्डर केस

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुंचे लोगों ने कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाकी के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित की हैं. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है यदि अगले 5 दिनों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में बदमाशों का आतंक, 24 घंटे में तीन हत्या से दहला गुरुग्राम

गुरुग्राम : हरियाणा के रिठौज गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुखबीर खटाना के हत्यारों (sukhbir khatana murder case) की गिरफ्तारी न होने पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर कर्रवाई न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सुखबीर खटाना की 1 सितबंर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद पुलिस ने केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी अभी भी फरार है.

ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता सुखबीर खटाना का मर्डर हुए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. मुख्य आरोपी समेत करीब 4 अन्य आरोपी फरार है. दरअसल भाजपा नेता सुखबीर खटाना की गुरुग्राम के सदर बाजार के पास 5 रेमंड शोरूम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुखबीर खटाना के रिश्तेदार चमन पर हत्या का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभी तक चमन की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसी के चलते लोगों में काफी रोष है.

सुखबीर खटाना मर्डर केस

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुंचे लोगों ने कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाकी के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित की हैं. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है यदि अगले 5 दिनों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में बदमाशों का आतंक, 24 घंटे में तीन हत्या से दहला गुरुग्राम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.