गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरूग्राम के ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम ने सोहना इलाके में छापेमारी कर एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की (Raid in Gurugram) है. प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के बाद मेडिकल को सील कर दिया गया. छापेमारी की कार्रवाई सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स विभाग की टीम ने मिलकर की.
जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी (Drugs Control Officer Gurugram) व नारकोटिक्स डिपार्टमेंट (Narcotic Department Gurugram) की संयुक्त टीम ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के साथ सोहना लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी (Raid in Sohna of Gurugram)की. टीम ने छापेमारी करते हुए नशीली दवाइयों के साथ ही गर्भपात की दवाइयां भी बरामद की. स्वास्थ्य विभाग के छापा मारने की सूचना सोहना के सभी मेडिकल स्टोर पर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने मेडिकल स्टोर को बंद करके फरार हो गए.
स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के साथ सोहना में सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर धावा बोला. टीम ने मेडिकल स्टोर की जांच की तो गर्भपात की नशीली दवाइयां मेडिकल स्टोर से बरामद (Raid in Gurugram medical store) हुई. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ व सेल्समैन नफीस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया. बता दें कि बीते दिनों सोहना के चार अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई थी.