ETV Bharat / city

विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा, जानिए किसने की थी कौशल की मदद

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:14 PM IST

विकास चौधरी हत्याकांड का आरोपी कौशल पुलिस की गिरफ्त में है और कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा है. अब देखना ये होगा कि वो कितने और खुलासे करता है.

vikas chadhary

गुरुग्राम/फरीदाबादः कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है.एसटीएफ ने अब फरीदाबाद पुलिस के हवलदार को गिरफ्तार किया है जिस पर कौशल गैंग को सूचना लीक करने का आरोप है. ये हवलदार पहले गुरुग्राम एसटीएफ में तैनात था. और इसी हवलदार ने विकास चौधरी और शहर के बाकी कारोबारियों के फोन नंबर कौशल को दिए थे. उसके बाद कौशल ने विकास चौधरी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसी सबके बाद उसे स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था. आज जब कौशल को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे अदालत ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया. गुरुग्राम एसटीएफ का कहना है कि गुरुग्राम में पुलिस की सख्ती होने के बाद कौशल ने फरीदाबाद की तरफ कदम बढ़ाए थे.

विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा

ये भी हुए खुलासे
एसटीएफ की पूछताछ में इससे पहले भी कौशल ने कई खुलासे किए हैं. टास्क फोर्स के मुताबिक, कौशल ने 70 से 80 क्रिकेट बुकियों और शहर के नामी व्यापारियों से लाखों की रंगदारी वसूली. 2016 में गैंगस्टर रहे महेश की हत्या की. 2019 में जेडी उर्फ जयदेव की हत्या की और इसके बाद क्रिकेट बुकी विजय बत्रा को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस सख्त हो गई. तो कौशल ने फरीदाबद की ओर अपने कदम बढ़ाए. और उसके बाद ही विकास चौधरी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई. इसी विवाद में उसे गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

कहां-कहां सक्रिय था कौशल गैंग ?
गुरुग्राम, राजस्थान और फरीदाबाद के अलावा यूपी तक में कौशल गैंग का आतंक था. इसके अलावा वो विदेश भागने की फिराक में भी था. गैंगस्टर कौशल के खिलाफ, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बहरहाल अब कौशल पुलिस की गिरफ्त में है और कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा है. अब देखना ये होगा कि वो कितने और खुलासे करता है.

गुरुग्राम/फरीदाबादः कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है.एसटीएफ ने अब फरीदाबाद पुलिस के हवलदार को गिरफ्तार किया है जिस पर कौशल गैंग को सूचना लीक करने का आरोप है. ये हवलदार पहले गुरुग्राम एसटीएफ में तैनात था. और इसी हवलदार ने विकास चौधरी और शहर के बाकी कारोबारियों के फोन नंबर कौशल को दिए थे. उसके बाद कौशल ने विकास चौधरी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसी सबके बाद उसे स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था. आज जब कौशल को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे अदालत ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया. गुरुग्राम एसटीएफ का कहना है कि गुरुग्राम में पुलिस की सख्ती होने के बाद कौशल ने फरीदाबाद की तरफ कदम बढ़ाए थे.

विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा

ये भी हुए खुलासे
एसटीएफ की पूछताछ में इससे पहले भी कौशल ने कई खुलासे किए हैं. टास्क फोर्स के मुताबिक, कौशल ने 70 से 80 क्रिकेट बुकियों और शहर के नामी व्यापारियों से लाखों की रंगदारी वसूली. 2016 में गैंगस्टर रहे महेश की हत्या की. 2019 में जेडी उर्फ जयदेव की हत्या की और इसके बाद क्रिकेट बुकी विजय बत्रा को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस सख्त हो गई. तो कौशल ने फरीदाबद की ओर अपने कदम बढ़ाए. और उसके बाद ही विकास चौधरी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई. इसी विवाद में उसे गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

कहां-कहां सक्रिय था कौशल गैंग ?
गुरुग्राम, राजस्थान और फरीदाबाद के अलावा यूपी तक में कौशल गैंग का आतंक था. इसके अलावा वो विदेश भागने की फिराक में भी था. गैंगस्टर कौशल के खिलाफ, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बहरहाल अब कौशल पुलिस की गिरफ्त में है और कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा है. अब देखना ये होगा कि वो कितने और खुलासे करता है.

Intro:"शोकी लंबू(कृपया शोकी लंबू का नाम बीप कर दिया जाए) कौशल बोल रहा हु ... पैसे तो तने देने पड़ेंगे.....पिछले काफी समय से नया तांगा(गैंग खड़ा करने में)जोड़ने में लग रहा था घने आदमी अलझ गए थे"30 लाख का जुगाड़ कर ले अर नही तो अंजाम भुगते के लिए तैयार रहियो...पचास गोली एक बार मे चलवाये करू" वही विदेश में बैठ कर अपनी सल्तनत चलाने वाला गैंगस्टर यही नही रुका बल्कि इसके बाद इसने शहर के मशहूर मिठाई विक्रेता संचालक को भी ठीक इसी अंदाज में 50 लाख की फिरौती की डिमांड की और पैसे की डिमांड भी किसी भी देश मे करने की बात कही....गैंगस्टर कौशल को लगने लगा था कि कानून के लंबे हाथ उसके गिरबे तक कभी नही पहुंचेंगे..... लेकिन बस यही मुगालता उसे भारी पड़ा और आज वो एफटीएफ की गिरफ्त में है और रिमांड के दौरान कई चौकाने वाले एक के बाद एक खुलासे करने में लगा है......


Body:वही इस मामले में डीआईजी एसटीएफ साथीश बालन की माने तो हत्या के एक केस में पेरोल पर आने के बाद कौशल फिर से हत्या हत्या के प्रयास लूट रंगदारी ,वसूली जैसे अपराधों में घुसता चला गया.....एसटीएफ चीफ की माने तो कौशल ने रिमांड के दौरान 70 से 80 क्रिकेट बुकियों से शहर के नामी व्यपारियो से लाखों की रंगदारी मांगी भी है और कइयों से वसूली भी है.......स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों के अनुसार 2016 में इसने पूर्व में गैंगस्टर रहे महेश उर्फ अटैक की गोलियों से भून कर हत्या को अंजाम दिया 2019 में पहले जेडी उर्फ जय देव और उसके एक महीने बाद नही क्रिकेट बुकी विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक की गोलियों से भून कर हत्या की वारदात को अंजाम दे गुरुग्राम शहर में सनसनी फैल दी थी.........डीआईजी एफटीएफ की माने तो गुरुग्राम पुलिस की सख्ती के बाद इसने अपना रुख फरीदाबाद की और किया और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की एक करोड़ की फिरौती न देने के चलते गोलियों से भून कर हत्या करवा दी.........आपको बता दे कि गुरुग्राम ,राजस्थान,फरीदाबाद में गैंगस्टर कौशल के खिलाफ दर्ज़नो हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,फिरौती के मामले दर्ज है......जिसकी जांच में तमाम जिलों की पुलिस लगी है........

बाइट -: साथीश बालन (डीआईजी,एसटीएफ,गुरुग्राम)Conclusion:बहरहाल एसटीएफ विकास चौधरी हत्या मामले में शामिल शूटर्स और विदेश में रहने के दौरान हवाला के जरिये जा रहे लाखो रुपये की पीछे के लोगो के सूत्रों और उनकी क्राइम की कुंडली को एफटीएफ टीम खंगालने में जुटी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.