गुरुग्राम: साइबर सिटी में एमजी रोड पर स्थित एक होटल में दिल्ली के कारोबारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. कारोबारी गुरुग्राम घूमने पहुंचा था. जहां उससे दो युवतियां मिली जिसके बाद वो लोग क्लब चले गए.
बीयर में मिलाया नशीला पदार्थ
इस दौरान मौका लगते ही युवतियों ने कारोबारी की बीयर में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसे पीते ही कारोबारी बेहोश हो गया. फिर दोनों युवतियों ने अपने साथी की मदद से कारोबारी का एटीएम कार्ड, कार की चाबी, पर्स एवं मोबाइल सहित कई कागजात लेकर फरार हो गई. यही नहीं होटल में पेमेंट करने के दौरान चालाकी से सभी ने एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी हासिल कर लिया था.
शुक्रवार शाम मिली शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-वन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में दो सगी बहनें हैं जो गाजियाबाद में रहती हैं.