गुरूग्राम: सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव खेडला में काफी समय से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लाठी-ठंडों से जमकर हुई मारपीट
घायलों के मुताबिक गांव खेडला में करीब 2 दिन से रास्ते को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. घायलों ने बताया कि रविवार सुबह जब वो काम कर रहे थे, तभी दूसरी तरफ से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए उन पर हमला बोल दिया.
जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
उन्होंने बताया कि काफी समय से परिवार के ही लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद को वो अदालत में भी केस जीत चुके हैं.लेकिन फिर भी हमला बोल दिया गया.
लोगों को आई काफी चोटें
वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि साथ में रहने वाले लोगों ने गांव के रास्ते में मकान बनाना शुरू कर दिया था. जिसको लेकर जब विरोध किया गया, तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. इस झगड़े में उन्हें भी काफी चोट आई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में 2 दिन पहले सोहना पुलिस को भी शिकायत की गई थी.