गुरुग्राम: हवस की आग इंसान को शैतान बना देती है. कहते हैं कि हवस में अंधे व्यक्ति के लिए बेटी-बहू में कोई फर्क नहीं रह जाता. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सोहना थाना क्षेत्र के एक गांव में. यहां एक बहू ने अपने ससुर के खिलाफ थाने में बलात्कार के कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार सोहना सिटी थाना पुलिस एरिया के अंर्तगत आने वाले एक गांव की दो बहनों की शादी करीब दो साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सदर थाना एरिया के अंर्तगत आने वाले एक गांव में की गई थी.
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और दहेज के लिए मारपीट भी करते थे. इतना ही नहीं पीड़िता के साथ एक दिन आरोपी ससुर ने रेप करने की भी कोशिश की. जिसकी शिकायत सोहना सिटी पुलिस को दी गई.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सास, ससुर और दोनों विवाहिता के पतियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसीपी सतेंद्र सिंह ने मामले की जानकार दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी