गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में 9 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया ( 9 year boy death In Gurugram) है. परिजनों ने नाबालिग की मौत पर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है. इसी कड़ी में गुस्साए परिजनों और लोगों ने बुधवार को गुरुग्राम की सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त (Candle March In Gurugram) किया. परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
बता दें, बीती 24 जून को गुरुग्राम के गिरिराज हॉस्पिटल में 9 वर्षीय बच्चे को भर्ती कराया गया था. बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित था. जिसके बाद डॉक्टरों ने 28 घंटे तक बच्चे का इलाज किया, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों से 1 लाख 90 हजार के बिल का भुगतान करने को कहा गया. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.
वहीं गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद अब परिजन प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों की मानें तो अगर अब भी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा अस्पताल व डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे. बहरहाल देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस और जिला प्रशासन अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.