गुरुग्रामः जिले में कोरोना मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस संबंध में गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आदेश जारी किए हैं. समिति के अन्य सदस्यों में सिविल सर्जन गुरुग्राम के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ संजय नरूला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुरुग्राम की अध्यक्ष डॉ. वंदना नरूला और चीफ फार्मासिस्ट अनिल परमार को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के इस जिले में जोमैटो और अमेजॉन के जरिए होगी ऑक्सीजन की होम डिलीवरी
यह समिति सुनिश्चित करेगी कि सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों, जिनको रेमडेसिविर इंजेक्शन की वास्तव में जरूरत है, उन्हें वह इंजेक्शन समय पर मिले. इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. जारी आदेशों में कहा गया है कि यह केमेटी दिन में दो बार- सुबह 10:00 या 11:00 बजे और शाम को 4:00 या 5:00 बजे प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करेगी तथा इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के बारे में जल्द फैसला करेगी क्योंकि इसमें समय का महत्व है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम नगर निगम ने शमसान घाट में अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित किए रेट, अब देने होंगे इतने रूपये
यह मीटिंग वर्चुअल माध्यम या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी. सिविल सर्जन कार्यालय के सुरेंद्र सिंह तथा अनिल परमार कमेटी की मीटिंग बुलाएंगे और सभी सदस्यों से तालमेल करेंगे. ये दोनों कर्मचारी इस दवा के ओवर ऑल प्रबंधन को देखेंगे जिसमें वे स्वीकृति या मनाही के निर्णय के बारे में सभी हितधारकों को ई-मेल के जरिए सूचित करेंगे और जिनके आवेदन स्वीकृत किए गए हैं उन अस्पतालों को दवा की डिलिवरी तक की जिम्मेदारी निभाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी अहम, डॉक्टर से जानिए वैक्सीन लगवाने के कितने दिनों बाद करें प्लाज्मा डोनेट