गुरुग्राम: दीपावली समेत कई पर्व के कारण ये त्योहारी सीजन है. इसका लाभ मिठाई बेचने वाले कुछ कारोबारी उठाने के लिए नकली मिठाई बाजार में ला रहे हैं. सिंथेटिक मिठाइयां भी कुछ दुकानों और ठेलों पर सज गयी हैं.
दीपो के त्योहार दीपावली पर सब एक दूसरे को मिठाइयां देकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन जब आपको कोई शुभकामनाओं के साथ आपको मीठा जहर दे जाए तो आप क्या कर सकते है. इस दीपावली के पावन पर्व पर ऐसा ही हो रहा है. इसलिए अब आपको सचेत रहने की जरूरत है.
क्योंकि जब आपके रिस्तेदार और दोस्त आपसे मिलने के आएंगे तो शायद मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई तो जरूर लेकर आएंगे. इसलिए आप उस मिठाई को ना खाएं तो शायद आपके लिए ज्यादा अच्छा हो सकता है.
सिंथेटिक मिठाई से हो सकती है फूड पोइजनिंग
सिंथेटिक मिठाई को खाने के बाद आपको फूड पोइजनिंग भी हो सकता है. सोहना में इन दिनों सरेआम सिंथेटिक खोवा की नकली मिठाइयों की बिक्री जोरों पर है. इतना ही नहीं सिंथेटिक खोवा के साथ यहां पर केमिकल युक्त मिठाइयां भी बेची जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने सेम्पल जांच के लिए भेजे
सोहना कस्बा में सरे आम बेची जा रही नकली और सिंथेटिक कैमिकल युक्त मिठाइयों के बारे जब हमने स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना में दीपावली के पर्व पर एक दुकान से खोवा का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी स्थानीय अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई अमल में लाते हैं.
ये भी पढ़ें- मनोहर लाल दूसरी बार बने हरियाणा के सीएम, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम की शपथ