रोहतक: जिला के कलानौर कस्बे में जेई से परेशान होकर एक हाईवेयर दुकानदार से फांसी लगाकर खुदकुशी (shopkeeper commits suicide in rohtak) कर ली. इस दुकानदार ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाई और इस वीडियो को अपने बेटे के व्हट्सएप नंबर पर भेज दिया. फिर दुकान के अंदर ही खुदकुशी कर ली. जेई पर आरोप है कि उसने दुकानदार से 10 लाख 15 हजार रूपए हड़प लिए लेकिन दुकान नाम नहीं कराई. कलानौर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को मृतक की पत्नी की शिकायत पर जेई के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है.
कलानौर के वार्ड नंबर 12 के राजेश कुमार ने रविदास मंदिर के नजदीक विशाल इंटरप्राइजेज (Vishal Enterprises Rohtak) के नाम से हार्डवेयर व सेनेटरी की दुकान खोल रखी है. उसने कुलदीप जेई के साथ इस दुकान का सौदा 12 लाख रुपए में किया था. वह जेई को 10 लाख 15 हजार रुपए अदा कर चुका था. इस बारे में बही खाते में भी जिक्र किया गया है. लेकिन बाद में जेई ने इस दुकान को राजेश के नाम कराने से इनकार कर दिया और पैसा भी वापस नहीं दिया.
इस वजह से दुकानदार पिछले कई दिन से परेशान चल रहा था. वह इस बारे में पत्नी सुमन देवी को बता चुका था. राजेश कुमार कई बार कुलदीप जेई के पास भी गया लेकिन उसने डरा धमका कर वापस भेज दिया. सोमवार रात को राजेश दुकान पर मौजूद था. इस दौरान उसने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो बनाया. जिसमें कुलदीप जेई को खुदकुशी करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद वह वीडियो क्लिप बेटे के व्हट्सएप नंबर पर भेज दिया. फिर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
राजेश का बेटा विशाल, सौरभ अपने एक साथी अमित के साथ दुकान पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहंची. पुलिस टीम को मृतक के मोबाइल फोन में खुदकुशी से पहले की वीडियो क्लिप मिली. पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. मृतक की पत्नी सुमन देवी ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करा दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि घर पर पूरे हिसाब किताब की एक डायरी मौजूद है. एएसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि पुलिस ने सुमन देवी की शिकायत पर कुलदीप जेई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है.