ETV Bharat / city

दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा

तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया.

दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी भयानक आग
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 9:06 PM IST

फरीदाबाद: तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. गनीमक ये रही कि आग दुकान की छत पर लगी.

आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया. बता दें कि आग से आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था.

दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी भयानक आग

मौके पर मौजूद पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि ये आग छत पर रखे वेस्ट मैटेरियल में लगी थी. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा खतरा टल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

फरीदाबाद: तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. गनीमक ये रही कि आग दुकान की छत पर लगी.

आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया. बता दें कि आग से आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था.

दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी भयानक आग

मौके पर मौजूद पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि ये आग छत पर रखे वेस्ट मैटेरियल में लगी थी. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा खतरा टल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

फ़रीदाबाद - ऑटोमार्केट में आग लगने से मचा हड़कम ।

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/7ecae6bb4b7b3263ff76d8ac3216397420190307055949/5c4c30b54d0d33ca593f05375e5293af20190307055949/9546d0


एंकर - फरीदाबाद के तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में आज अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया लेकिन बाद में पता चला की यह आग दुकान की छत पर लगी हुई थी ।  आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आखिरकार इस आग पर काबू पा लिया । इस आग से आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था मौके पर मौजूद पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि यह आग छत पर पढ़ें वेस्ट मैटेरियल में लगी थी जिसको काबू करने की कोशिश की गई थी लेकिन आग ज्यादा होने के कारण वह भाग कर नीचे आ गए और दमकल को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा खतरा टल गया । आग लगने का कारणों का अभी पता नही चल पाया है 

बाइट - फ़ज़ल और राकेश भाटिया ( पड़ोसी दुकानदार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.