फरीदाबाद: फतेहपुर बिल्लौच में गुरुवार को मोबाइल टावर लगाने का विरोध करना कुछ पड़ोसियों को भारी पड़ गया. दरअसल एक पक्ष के लोग मोबाईल टावर लगवा रहे थे, जिसका उनके पड़ोसी विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पड़ोसियों में मारपीट (Fight in Fatehpur Billouch Faridabad) शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर भिड़ गये. इस मारपीट में कुछ महिलाओं सहित कई युवक घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ता कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है. जिसमें एक एक महिला को गोली लगने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसके हिसाब से उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडे मारने पर आमादा हैं. इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं. झगड़े की असल वजह एक मोबाइल टावर के लगाए जाने का विरोध बताया जा रहा है.
एक पक्ष के मुताबिक कुछ महिलाएं तो मंदिर में पूजा कर रही थी, हमला करने वालों ने उन्हें वहां भी नहीं बख्शा और उन्हें मंदिर में घुसकर पीटा. इस हमले मे घायल लोगों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल टावर लगाने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट की खबर मिली है, जिसमें कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.