ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रोड लाइट, दो की मौत - बादशाह खान अस्पताल

फरीदाबाद के जुनहेड़ा गांव में आई बारात में रोड लाइट और बैंड की छतरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान यूपी निवासी अतरू और अकबर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेजवा दिया है. हादसे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

road light touched electric transformer
फरीदाबाद में बारात के दौरान हादसा.
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 4:11 PM IST

फरीदाबाद: जिले के जुनहेड़ा गांव में शादी के दौरान लाइट लेकर चल रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के समय बारातियों में भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेजवा दिया है. मरने वाले दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनकी पहचान अतरू और अकबर के रूप में हुई है.

दोनों व्यक्ति पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे थे. दोनों ही शादियों में रोड लाइट पकड़ने का काम करते थे. रविवार की रात को मजदूरी के लिए एक शादी में जुनहेड़ा गांव में गए हुए थे. जहां दोनों लाइन पकड़े बारात के साथ-साथ चल रहे थे, तभी रोड लाइट वाली छतरी बिजली के ट्रांसफर से टकरा गई. जिसके चलते तेज रोशनी के साथ रोड लाइट वाली छतरी में बिजली का करंट दौड़ गया. जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई.

फरीदाबाद में बारात के दौरान हादसा.

परिजनों के अनुसार 5 लोग लाइन में रोड लाइट वाली छतरी पकड़कर चल रहे थे और इनमें से 2 लोगों की मौत हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लाइट वाली छतरी का पोल बिजली के तारों से टकराता है वैसे ही तेज रोशनी के साथ छोटी-छोटी चिंगारी इधर-उधर बिखर जाती है और छतरी पकड़े हुए अतरू और अकबर नीचे जमीन पर गिर जाते हैं. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवाया. दोनों ही मृतक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और लाइट उठाने का काम करने वाले दो लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके मन में भी डर बैठ गया है. शादियों में वह भी रोड लाइट की छतरी उठा कर चलते हैं. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग बेटे ने सौतेले पिता पर किया चाकू से हमला, रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में हुई मौत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: जिले के जुनहेड़ा गांव में शादी के दौरान लाइट लेकर चल रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के समय बारातियों में भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेजवा दिया है. मरने वाले दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनकी पहचान अतरू और अकबर के रूप में हुई है.

दोनों व्यक्ति पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे थे. दोनों ही शादियों में रोड लाइट पकड़ने का काम करते थे. रविवार की रात को मजदूरी के लिए एक शादी में जुनहेड़ा गांव में गए हुए थे. जहां दोनों लाइन पकड़े बारात के साथ-साथ चल रहे थे, तभी रोड लाइट वाली छतरी बिजली के ट्रांसफर से टकरा गई. जिसके चलते तेज रोशनी के साथ रोड लाइट वाली छतरी में बिजली का करंट दौड़ गया. जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई.

फरीदाबाद में बारात के दौरान हादसा.

परिजनों के अनुसार 5 लोग लाइन में रोड लाइट वाली छतरी पकड़कर चल रहे थे और इनमें से 2 लोगों की मौत हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लाइट वाली छतरी का पोल बिजली के तारों से टकराता है वैसे ही तेज रोशनी के साथ छोटी-छोटी चिंगारी इधर-उधर बिखर जाती है और छतरी पकड़े हुए अतरू और अकबर नीचे जमीन पर गिर जाते हैं. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवाया. दोनों ही मृतक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और लाइट उठाने का काम करने वाले दो लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके मन में भी डर बैठ गया है. शादियों में वह भी रोड लाइट की छतरी उठा कर चलते हैं. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग बेटे ने सौतेले पिता पर किया चाकू से हमला, रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में हुई मौत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.