फरीदाबाद: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को फरीदाबाद में कोरोना के कुल 621 नए मरीज सामने आए. वहीं 446 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2714 हो गई है. इसकी पुष्टि फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने की.
डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में शनिवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 274 हो गई है. उन्होंने बताया कि 64 मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं.
जिले में शनिवार को कोरोना के 446 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 28602 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसकी वजह से जिले में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 86.6 दिन हो चुका है. वहीं जिले का रिकवरी रेट 90.5 फीसदी हो गया है.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने लोगों से आह्वान किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखें, तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें. अगर लोग कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे. तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे. वहीं किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले. तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दें.
उन्होंने सभी दुकानदारों व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकलें और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं व सैनिटाइज करें.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शनिवार को मिले 2118 नए केस