चंडीगढ़: मौसम विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले हरियाणा में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया था. भारी बारिश के चलते नदियां, नाले उफान पर आए और हरियाणा के कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
वहीं बाढ़ के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. मौसम विभाग की तरफ से भी अब ये जानकारी सामने आ रही है कि आने वाले समय में मौसम सामान्य रहने वाला है और अब भारी बारिश का संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदियों, नहरों का जलस्तर बढ़ रहा है. उसमें भी अब गिरावट आती हुई दिखाई देगी क्योंकि लगातार हिमाचल में हो रही बारिश के चलते भाखड़ा डैम का भी जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते फ्लड गेट खोले गए थे.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हरियाणा में स्थिति अभी नियंत्रण में है. वहीं पंजाब और हिमाचल के मुकाबले में हरियाणा बारिश भी कम हुई है. बारिश की संभावनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगले तीन-चार दिनों में बारिश की कोई खास संभावना नहीं है.
बता दें कि इस समय पूरे देश में जल प्रलय आया हुआ है. देश के कई राज्य भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं हरियाणा पर बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. अब तक पूरे देश में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई लाख लोग बेघर हो गए हैं.