चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत अब तक विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है. इसी के तहत गुरुवार को गो एयर की फ्लाइट कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें 183 यात्रियों को लाया गया.
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सबसे पहले इन यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने उन्हें उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया. जहां पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. पंजाब में विदेशों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जबकि हरियाणा में यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है.
इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाता है. ज्यादातर यात्री पीपीटी पहने हुए थे. वतन वापसी पर यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार के पार, अब तक 322 की मौत
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये 7 मई से शुरू वंदे भारत मिशन के तहत 6.50 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि वंदे भारत मिशन का चौथा चरण अभी जारी है और 15 से 31 जुलाई के बीच 120 उड़ानों को जोड़ा गया है.
15 से 31 जुलाई के बीच अतिरिक्त 120 उड़ानों के माध्यम से खाड़ी देशों, मलेशिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, यूरोप, किर्गिजस्तान और यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. उड़ानों में इस वृद्धि के साथ ही इस चरण में 751 अंतरराष्ट्रीय उड़ान हो गई हैं.