हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हुई
देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 12 तक पहुंच गई है.
इस शहरों में पाए गए कोरोना के मरीज
कोरोना वायरस के प्रदेश में सबसे ज्यादा 8 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.
हरियाणा के 7 जिले लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते सरकार ने हरियाणा के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला शामिल हैं. इन जिलों में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
हरियाणा में जनता कर्फ्यू सफल रहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी जो कि हरियाणा में पूरी तरह से सफल रहा ही. हरियाणा में लोग घरों में रहे और जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा सहयोग किया किया.
सुकमा में 17 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. इस वारदात को अंजाम देते हुए नक्सलियों ने बड़े पैमाने में हथियार भी लूट ले गए हैं.
देश की राजधानी लॉकडाउन
कोरोना के कहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली भी लॉकडाउन कर दी गई है. मेट्रो स्टेशन बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
31 मार्च तक यात्री ट्रेन बंद
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन