चंडीगढ़: सेक्टर-4/5 की डिवाइडिंग रोड के पास उस समय हड़कंप मच गया. जब बीच सड़क पर एक कैब में पहले तो शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर देखते देखते कार धू-धू कर जलने लगी. कैब में आग लगता देख ड्राइवर ने चुस्ती दिखाई और सवारियों को उतारा. इस दौरान ड्राइवर ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग और भड़क गई.
इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम को बुलाना पड़ा. आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. गनीमत रही कि इस आग में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ. घटना सोमवार सुबह की है. इंडिगो कैब लेक की ओर जा रही थी तभी अचानक कार के अगले हिस्से से शॉर्ट सर्किट होकर धुआं उठने लगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: स्टूडेंट लीडर कनुप्रिया पर लगे देशद्रोह के आरोप, अब मिली जान से मारने की धमकी
चालक सुनील तीनों सवारियों को उतारकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन आग ने बुझने के बजाय विकराल रूप ले लिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
सूचना पाकर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जब तब आग बुझाती कैब जलकर राख हो गई. सेक्टर-3 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.