ETV Bharat / city

पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा फीस मांगने पर छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों से सेमेस्टर फीस मांगे जाने को लेकर छात्र संगठनों ने सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

student protest
student protest
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:48 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को सेमेस्टर की फीस जमा कराने के लिए कहा गया है. जिसका यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते सोमवार को यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

कोरोना काल में फीस लेने का फैसला गलत

प्रदर्शन में शामिल पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संगठन के अध्यक्ष चेतन चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों को फीस भरने के लिए नहीं कह सकता. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में क्लासेज भी नहीं लगाई जा रही.

पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा फीस मांगने पर छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन.

यूनिवर्सिटी के फैसले का सबसे ज्यादा असर गरीब छात्रों पर पड़ेगा. उन लोगों के लिए आम दिनों में भी फीस भरना मुश्किल होता है और आज के वक्त में उनके लिए फीस भरना बिल्कुल असंभव है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने किसी के बारे में नहीं सोचा और फीस भरने का फरमान सुना दिया. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने किसी भी छात्र प्रतिनिधि से बात करना भी जरूरी नहीं समझा. इसीलिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ यूनिवर्सिटी के सभी छात्र संगठन एक साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर हो रहा ड्रामा

वहीं छात्र नेता अमनदीप ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ये गलतफहमी थी कि बच्चे घरों में बंद है इसलिए वह जो चाहे फैसला सुना दे बच्चों को मानना पड़ेगा, लेकिन छात्रों ने घरों से बाहर निकलकर इस प्रदर्शन के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है कि वे प्रबंधन के हर फैसले को चुपचाप नहीं मानेंगे. यूनिवर्सिटी में क्लास नहीं लग रही है फिर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इतनी फीस क्यों मांगी जा रही है.

छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ड्रामा रच रहा है क्योंकि प्रतिदिन के थोड़े से डाटा से 6 घंटे की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की जा सकती. बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, लैपटॉप नहीं है, डाटा पैक नहीं है. ऐसे में छात्र कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. अगर यूनिवर्सिटी प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो हम उसके लिए हर तरीका अपनाएंगे और हमारी ओर से प्रबंधन को साफ तौर पर यह संदेश दे दिया गया है कि कोई भी छात्र तब तक फीस नहीं भरेगा जब तक यूनिवर्सिटी के भीतर पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें- क्या होती है इम्यूनिटी और हमें कैसे बचाती है कोरोना से? सुनिए डॉक्टर की राय

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को सेमेस्टर की फीस जमा कराने के लिए कहा गया है. जिसका यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते सोमवार को यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

कोरोना काल में फीस लेने का फैसला गलत

प्रदर्शन में शामिल पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संगठन के अध्यक्ष चेतन चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों को फीस भरने के लिए नहीं कह सकता. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में क्लासेज भी नहीं लगाई जा रही.

पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा फीस मांगने पर छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन.

यूनिवर्सिटी के फैसले का सबसे ज्यादा असर गरीब छात्रों पर पड़ेगा. उन लोगों के लिए आम दिनों में भी फीस भरना मुश्किल होता है और आज के वक्त में उनके लिए फीस भरना बिल्कुल असंभव है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने किसी के बारे में नहीं सोचा और फीस भरने का फरमान सुना दिया. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने किसी भी छात्र प्रतिनिधि से बात करना भी जरूरी नहीं समझा. इसीलिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ यूनिवर्सिटी के सभी छात्र संगठन एक साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर हो रहा ड्रामा

वहीं छात्र नेता अमनदीप ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ये गलतफहमी थी कि बच्चे घरों में बंद है इसलिए वह जो चाहे फैसला सुना दे बच्चों को मानना पड़ेगा, लेकिन छात्रों ने घरों से बाहर निकलकर इस प्रदर्शन के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है कि वे प्रबंधन के हर फैसले को चुपचाप नहीं मानेंगे. यूनिवर्सिटी में क्लास नहीं लग रही है फिर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इतनी फीस क्यों मांगी जा रही है.

छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ड्रामा रच रहा है क्योंकि प्रतिदिन के थोड़े से डाटा से 6 घंटे की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की जा सकती. बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, लैपटॉप नहीं है, डाटा पैक नहीं है. ऐसे में छात्र कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. अगर यूनिवर्सिटी प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो हम उसके लिए हर तरीका अपनाएंगे और हमारी ओर से प्रबंधन को साफ तौर पर यह संदेश दे दिया गया है कि कोई भी छात्र तब तक फीस नहीं भरेगा जब तक यूनिवर्सिटी के भीतर पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें- क्या होती है इम्यूनिटी और हमें कैसे बचाती है कोरोना से? सुनिए डॉक्टर की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.