पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. निदेशालय ने स्कूलों की दोनों शिफ्ट के समय में बदलाव किया है, ताकि ठंड से छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
सिंगल शिफ्ट स्कूल: निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सिंगल शिफ्ट के स्कूल अब सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 3:30 बजे तक संचालित रहेंगे. इससे पूर्व ये समय 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहता था.
डबल शिफ्ट स्कूल: डबल शिफ्ट वाले स्कूल, जहां गर्मियों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित थे. सर्दियों में अब इनके समय में भी बदलाव किया गया है. अब इन स्कूलों का समय सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का किया गया है.
दोपहरी पारी के विद्यालय: दोपहरी पारी वाले स्कूलों का समय अब 15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा. जबकि गर्मियों में, 16 फरवरी से 14 अक्टूबर तक इनका समय दोपहर 12:45 से शाम 6:15 बजे तक था.
यहां भी ध्यान दें: दोपहरी पारी वाले स्कूलों की दूसरी पारी के लिए वर्तमान सत्र 2024-25 में सर्दियों के समय में आज, 12 नवंबर 2024 (मंगलवार) से बदलाव किया गया है, जबकि दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा. जबकि आगामी सत्र (2025-26) से उपरोक्त विवरण के अनुसार बदलाव किया जाएगा. इसके अनुसार दोपहरी पारी के लिए सर्दियों की समय अवधि 15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक रहेगी.
ये भी पढ़ें- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में भी तबादले, 11 अधिकारी हुए इधर से उधर