चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना संकट के समय प्रवासियों और जरूरतमंदों की मदद करके रियल हीरो के तौर पर उभरे हैं. वहीं अब ये सिलसिला बड़ा हो चला है. अब सोनू सूद जिन भी लोगों को परेशान देख रहे हैं या जो लोग उनसे जिस भी तरह की मदद मांग रहे हैं, सोनू तुरंत उनकी मदद कर रहे हैं.
बिना मोबाइल बच्चे नहीं कर रहे थे पढ़ाई
लोगों के लिए मसीहा बनें सोनू सूद ने इस सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए अब पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गांव के बच्चों की पढ़ाई में भी मदद की है.
दरअसल ये बच्चे मोरनी इलाके के कोटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और इनके पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से ये ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. कई बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर हर रोज चलकर दूसरे बच्चों को घरों में जाना पड़ता था ताकि उन बच्चों के मोबाइल फोन के सहारे ये बच्चे पढ़ाई कर सके.
पता चलते ही सोनू सूद ने भिजवाए मोबाइल
इन बच्चों की मदद करते हुए सोनू सूद इनके लिए मोबाइल भिजवाएं हैं ताकि ये बच्चे अपने घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. स्कूल के प्रिंसिपल पवन जैन ने बताया कि मोबाइल ना होने के कारण बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी.
उन्होंने कई लोगों से मदद करने की बात की, लेकिन मदद नहीं मिली. जब सोनू सूद को इस बारे में जानकारी मिली तो सोनू सूद और चंडीगढ़ में उनके दोस्त करण लूथरा ने उनसे संपर्क किया और इन बच्चों को मोबाइल फोन दिलवाए. जिसके लिए सब बच्चों के साथ-साथ मैं भी सोनू सूद का शुक्रिया अदा करता हूं.
ये भी पढ़ें- 'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'
बता दें कि, मोरनी इलाके का कोटी गांव हिमाचल की सीमा से सटा हुआ है. यहां पर मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत तो रहती है, लेकिन बच्चों के पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से भी ये पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. सोनू सूद ने इस बात का पता चलने पर तुरंत उन बच्चों के लिए मोबाइल भिजवा दिए ताकि इनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए.
लोगों के लिए मसीहा बनें सोनू
गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले कई महीनों से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. चाहे वो हजारों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने की मदद हो या फिर किसी के ऑपरेशन के लिए मदद या फिर बेरोजगार लोगों को काम दिलाने की बात हो. ऐसे कई लोग हैं जिनकी मदद सोनू सूद ने की है और सोनू द्वारा ये मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 विधायकों का हुआ कोरोना टेस्ट, यहां जानें हर विधायक की कोरोना रिपोर्ट