चंडीगढ़: देश की रक्षा के साथ-साथ ही हमारे सैनिक लोकतंत्र में भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. हालांकि इस बार सैनिकों के लिए वोट देने का तरीका नया होगा. हरियाणा के एक लाख से ज्यादा सैनिक मतदाता जो कि राज्य के बाहर पदस्थापित हैं या फिर सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वो इस बार लोकसभा चुनाव में डिजिटल सर्विस वोटर के जरिए मतदान कर सकेंगे.
ऐसे करेंगे सैनिक मतदान
चुनाव आयोग ने इसके लिए इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम बनाया है. जिसमें हर सैनिक का एक यूनिक आइडी और क्यूआर कोड होगा. सैनिकों के लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सैनिकों के कमाडिंग अफसर को डिजिटल फॉर्मेट में बैलेट पेपर भेजेंगे. इसकी ओटीपी सैनिक के मोबाइल पर जाएगी. ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए सैनिक मतदान करेंगे. इस सुविधा को लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे देश में शुरु किया गया है.
हरियाणा के हर जिले में सैनिकों के वोट-
- अंबाला- 6850
- कुरुक्षेत्र- 5687
- सिरसा- 3400
- हिसार- 8398
- करनाल- 5258
- सोनीपत- 9790
- रोहतक- 22715
- भिवानी-महेंद्रगढ़ - 26983
- गुरुग्राम- 10738
- फरीदाबाद- 6040
कुल सैनिक मतदाता- 1,05,859