ETV Bharat / city

सीमा पर तैनात हरियाणा के 1 लाख जवान पहली बार 'डिजिटल बैलेट' से करेंगे मतदान

हरियाणा से बाहर देश की सुरक्षा में लगे सैनिक इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से मतदान करेंगे. हरियाणा के 1,05,859 जवान इस सुविधा के जरिए ऑनलाइन लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनेंगे.

soldiers will vote through digital ballet
author img

By

Published : May 11, 2019, 6:11 PM IST

Updated : May 12, 2019, 1:06 AM IST

चंडीगढ़: देश की रक्षा के साथ-साथ ही हमारे सैनिक लोकतंत्र में भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. हालांकि इस बार सैनिकों के लिए वोट देने का तरीका नया होगा. हरियाणा के एक लाख से ज्यादा सैनिक मतदाता जो कि राज्य के बाहर पदस्थापित हैं या फिर सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वो इस बार लोकसभा चुनाव में डिजिटल सर्विस वोटर के जरिए मतदान कर सकेंगे.

ऐसे करेंगे सैनिक मतदान
चुनाव आयोग ने इसके लिए इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम बनाया है. जिसमें हर सैनिक का एक यूनिक आइडी और क्यूआर कोड होगा. सैनिकों के लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सैनिकों के कमाडिंग अफसर को डिजिटल फॉर्मेट में बैलेट पेपर भेजेंगे. इसकी ओटीपी सैनिक के मोबाइल पर जाएगी. ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए सैनिक मतदान करेंगे. इस सुविधा को लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे देश में शुरु किया गया है.

हरियाणा के हर जिले में सैनिकों के वोट-

  • अंबाला- 6850
  • कुरुक्षेत्र- 5687
  • सिरसा- 3400
  • हिसार- 8398
  • करनाल- 5258
  • सोनीपत- 9790
  • रोहतक- 22715
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ - 26983
  • गुरुग्राम- 10738
  • फरीदाबाद- 6040

कुल सैनिक मतदाता- 1,05,859

चंडीगढ़: देश की रक्षा के साथ-साथ ही हमारे सैनिक लोकतंत्र में भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. हालांकि इस बार सैनिकों के लिए वोट देने का तरीका नया होगा. हरियाणा के एक लाख से ज्यादा सैनिक मतदाता जो कि राज्य के बाहर पदस्थापित हैं या फिर सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वो इस बार लोकसभा चुनाव में डिजिटल सर्विस वोटर के जरिए मतदान कर सकेंगे.

ऐसे करेंगे सैनिक मतदान
चुनाव आयोग ने इसके लिए इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम बनाया है. जिसमें हर सैनिक का एक यूनिक आइडी और क्यूआर कोड होगा. सैनिकों के लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सैनिकों के कमाडिंग अफसर को डिजिटल फॉर्मेट में बैलेट पेपर भेजेंगे. इसकी ओटीपी सैनिक के मोबाइल पर जाएगी. ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए सैनिक मतदान करेंगे. इस सुविधा को लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे देश में शुरु किया गया है.

हरियाणा के हर जिले में सैनिकों के वोट-

  • अंबाला- 6850
  • कुरुक्षेत्र- 5687
  • सिरसा- 3400
  • हिसार- 8398
  • करनाल- 5258
  • सोनीपत- 9790
  • रोहतक- 22715
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ - 26983
  • गुरुग्राम- 10738
  • फरीदाबाद- 6040

कुल सैनिक मतदाता- 1,05,859

Intro:Body:

सीमा पर तैनात हरियाणा के 1 लाख जवान पहली बार 'डिजिटल बैलेट' से करेंगे मतदान



हरियाणा से बाहर बाहर देश की सुरक्षा में लगे सैनिक इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से मतदान करेंगे. हरियाणा के 1,05,859 जवान इस सुविधा के जरिए ऑनलाइन लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनेंगे.

चंडीगढ़: देश की रक्षा के साथ-साथ ही हमारे सैनिक लोकतंत्र में भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. हालांकि इस बार सैनिकों के लिए वोट देने का तरीका नया होगा. हरियाणा के एक लाख से ज्यादा सैनिक मतदाता जो कि राज्य के बाहर पदस्थापित हैं या फिर सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वो इस बार लोकसभा चुनाव में डिजिटल सर्विस वोटर के जरिए मतदान कर सकेंगे.



ऐसे करेंगे सैनिक मतदान

चुनाव आयोग ने इसके लिए इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम बनाया है. जिसमें हर सैनिक का एक यूनिक आइडी और क्यूआर कोड होगा. सैनिकों के लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सैनिकों के कमाडिंग अफसर को डिजिटल फॉर्मेट में बैलेट पेपर भेजेंगे. इसकी ओटीपी सैनिक के मोबाइल पर जाएगी. ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए सैनिक मतदान करेंगे. इस सुविधा को लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे देश में शुरु किया गया है. हरियाणा के हर जिले में सैनिकों के वोट-

अंबाला- 6850

कुरुक्षेत्र- 5687

सिरसा- 3400

हिसार- 8398

करनाल- 5258

सोनीपत- 9790

रोहतक- 22715

भिवानी-महेंद्रगढ़ - 26983

गुरुग्राम- 10738

फरीदाबाद- 6040



कुल सैनिक मतदाता- 1,05,859


Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 1:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.