चंडीगढ़: जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कथित संत रामपाल के बेटे वीरेंद्र को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से तीन हफ्ते की जमानत मिली है. वीरेंद्र की बेटी की 15 जुलाई को शादी है जिसके लिए उसने चार हफ्तों की जमानत मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने तीन हफ्तों की जमानत दी है. वीरेंद्र को अपनी बेटी की शादी से दो हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद के लिए जमानत दी गई है.
बता दें कि वीरेंद्र एक जुलाई को जेल से बाहर आएगा और 22 जुलाई को फिर से उसे सरेंडर करना होगा. गौरतलब है कि रामपाल के साथ वीरेंद्र भी जेल में बंद है. हत्या के मामले में रामपाल और वीरेंद्र सहित 15 दोषियों को हिसार की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हिसार जिले में बरवाला के सतलोक आश्रम में साल 2014 में हुई एक बच्चे और चार महिलाओं की हत्या में कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: पार्किंग कर्मियों को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खाने के लिए भी नहीं बचे पैसे
वीरेंद्र के खिलाफ दो मामले अभी लंबित हैं. वीरेंद्र जेल में है और उसने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की हाई कोर्ट से मांग की थी और बताया था कि उसकी बेटी की 15 जुलाई को शादी है और एक पिता होने के नाते उसका अपनी बेटी की शादी में शामिल होना अनिवार्य है. ऐसे में उसे जमानत दी जाए. हाई कोर्ट ने वीरेंद्र की मांग को स्वीकार करते हुए उसे तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है.