चंडीगढ़: कोरोना वायरस के कारण इस बार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव आयोजित नहीं हो सके थे. वहीं अब पंजाब और हरियाणा की बार काउंसिल ऑनलाइन वोटिंग कराने पर विचार कर रही है. इस ऑनलाइन वोटिंग में पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ की 140 से अधिक जिला बार एसोसिएशन सहित पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की बार काउंसिल भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन वोटिंग कराने से पहले बार काउंसिल सभी जिला बार एसोसिएशन के वकीलों का सर्वे करने जा रही है. जिसमें उनसे सुझाव लिए जाएंगे की ऑनलाइन वोटिंग करवाई जाए या नहीं. इस सर्वे में लगभग 2 सप्ताह का समय लगेगा. अगर पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के सभी वकीलों की प्रतिक्रिया सकारात्मक मिलती है तो देश में पहली बार ये चुनाव ऑनलाइन आयोजित होंगे.
सर्वे के दौरान वकीलों को एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उस पर वकील को अपना नामांकन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर कुछ प्रश्न दिखाई देंगे. इसके अलावा वकील ऑनलाइन चुनाव करने के पक्ष में है या फिर नहीं इस तरीके के प्रश्नों के उत्तर देना होगा.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: CM ने किया रोजगार भवन का उद्घाटन, हरियाणा मिस्त्री पोर्टल भी लॉन्च
सर्वे में क्षेत्र के वकीलों की भागीदारी के आधार पर बार काउंसिल तय करेगी कि ऑनलाइन चुनाव कराए जाएं या नहीं. बार काउंसिल पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों में संबंधित समितियों को नियुक्ति का विकल्प दे सकती है. यदि अदालत खुलने पर वकील वोटिंग करते हैं तो इस बारे में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट को सूचित किया जाएगा. जिसके बाद सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पहले की तरह ही चुनाव आयोजित कराए जाएंगे.