ETV Bharat / city

किरण खेर पर AAP का पलटवार- डंगर कहना शर्मनाक, सार्वजनिक रूप से माफी मांगें सांसद - etv bharat haryana news

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर के विवादित बयान (Kirron Kher Controversial Statement) पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भगवान किरण खेर को सेंस ऑफ ह्यूमर दे. हमारे पार्षदों को डंगर कहना शर्मनाक है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

Aam Aadmi Party Chandigarh President
Aam Aadmi Party Chandigarh President
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने अपने पार्षदों को डंगर और जंगली कहने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल बेहद निंदनीय है. आम आदमी पार्टी के पार्षदों के लिए डंगर (चारा खाने वाले जानवर) और जंगली जैसे अभद्र शब्दों का उपयोग करना और वह भी महिला पार्षदों के लिए बहुत शर्मनाक है. गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ के किसी नेता ने आज से पहले कभी शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए ऐसी गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया होगा.

चंडीगढ़ सांसद महिला और शहर की प्रतिनिधि होने के नाते महिला पार्षदों की गरिमा को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं. जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की गंदी और अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल पार्षदों का बल्कि शहर की जनता का भी अपमान है. गर्ग ने कहा कि वह श्रीमती खेर के प्रति केवल सहानुभूति ही रख सकते हैं. क्योंकि शहर से उनकी लंबी अनुपस्थिति की आलोचना के कारण वह बहुत अधिक मानसिक तनाव से गुजर रही होंगी. हो सकता है कि इस मानसिक तनाव के कारण वह सही शब्दों का चयन करना भूल गई हों.

मैं ईश्वर से केवल प्रार्थना कर सकता हूं कि वह सम्मानित पार्षदों के प्रति इस तरह की गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बजाय उसे बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर दे. विरोध करना हर पार्षद का मौलिक अधिकार है. मेयर की पूरी चुनावी प्रक्रिया जिस तरह से संचालित की गई वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक बड़ी शर्म की बात थी. इसलिए भाजपा द्वारा जनादेश के अपहरण के खिलाफ कड़ा विरोध करना स्वाभाविक था. हमारे विरोध करने वाले पार्षदों को डंगर या जंगली जानवर कहना अनुचित, शर्मनाक, अप्रत्याशित और अनुचित है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि यदि भाजपा सांसद द्वारा इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों पर उन्हें कोई पछतावा है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

किरण खेर का विवादित बयान- चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर (Chandigarh BJP MP Kirron Kher) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तुलना जंगली जानवरों से कर दी. किरण खेर ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना डंगर यानी जानवरों से कर दी. पंजाबी भाषा में जानवरों को डंगर कहा जाता है. किरण खेर ने कहा कि जिस तरह हाउस में इन लोगों ने व्यहवार किया मैने इतना जंगलीपन कहीं देखा ही नहीं ऐसा लग रहा था जैसे डंगर घूम रहे हों.

आप जीतकर आये हैं तो उसकी इज्जत करिए. आप टेबल तोड़ रहे हैं. कांच तोड़ रहे हैं. सबने देखा ही होगा. मैने तो इतना जंगलीपन कभी देखा ही नहीं. ऐसा लग रहा था डंगर घूम रहे हों वहां पर. बहुत डर लग रहा था देखकर. मैं वहीं पर थी. किरण खेर, बीजेपी सांसद, चंडीगढ़

दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021 (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद जीतकर आये. जबकि बीजेपी केवल 12 उम्मीदवार ही विजयी हुए. बड़ी पार्टी पार्टी होने चलते AAP को उम्मीद थी कि मेयर की कुर्सी पर उसका कब्जा होगा. लेकिन मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज हो गया. एक कांग्रेस का पार्षद बीजेपी में शामिल हो गया. इस तरह से बीजेपी ने मेयर चुनाव जीत लिया. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर नगर निगम सदन के अंदर काफी हंगामा किया. आप ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद होने के नाते किरण खेर का भी एक वोट था. इसीलिए किरण खेर इस हंगाम के समय वहां मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें-Kirron Kher Controversial Statement: चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का विवादित बयान, AAP के पार्षदों को कहा जंगली जानवर

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने अपने पार्षदों को डंगर और जंगली कहने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल बेहद निंदनीय है. आम आदमी पार्टी के पार्षदों के लिए डंगर (चारा खाने वाले जानवर) और जंगली जैसे अभद्र शब्दों का उपयोग करना और वह भी महिला पार्षदों के लिए बहुत शर्मनाक है. गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ के किसी नेता ने आज से पहले कभी शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए ऐसी गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया होगा.

चंडीगढ़ सांसद महिला और शहर की प्रतिनिधि होने के नाते महिला पार्षदों की गरिमा को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं. जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की गंदी और अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल पार्षदों का बल्कि शहर की जनता का भी अपमान है. गर्ग ने कहा कि वह श्रीमती खेर के प्रति केवल सहानुभूति ही रख सकते हैं. क्योंकि शहर से उनकी लंबी अनुपस्थिति की आलोचना के कारण वह बहुत अधिक मानसिक तनाव से गुजर रही होंगी. हो सकता है कि इस मानसिक तनाव के कारण वह सही शब्दों का चयन करना भूल गई हों.

मैं ईश्वर से केवल प्रार्थना कर सकता हूं कि वह सम्मानित पार्षदों के प्रति इस तरह की गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बजाय उसे बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर दे. विरोध करना हर पार्षद का मौलिक अधिकार है. मेयर की पूरी चुनावी प्रक्रिया जिस तरह से संचालित की गई वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक बड़ी शर्म की बात थी. इसलिए भाजपा द्वारा जनादेश के अपहरण के खिलाफ कड़ा विरोध करना स्वाभाविक था. हमारे विरोध करने वाले पार्षदों को डंगर या जंगली जानवर कहना अनुचित, शर्मनाक, अप्रत्याशित और अनुचित है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि यदि भाजपा सांसद द्वारा इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों पर उन्हें कोई पछतावा है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

किरण खेर का विवादित बयान- चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर (Chandigarh BJP MP Kirron Kher) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तुलना जंगली जानवरों से कर दी. किरण खेर ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना डंगर यानी जानवरों से कर दी. पंजाबी भाषा में जानवरों को डंगर कहा जाता है. किरण खेर ने कहा कि जिस तरह हाउस में इन लोगों ने व्यहवार किया मैने इतना जंगलीपन कहीं देखा ही नहीं ऐसा लग रहा था जैसे डंगर घूम रहे हों.

आप जीतकर आये हैं तो उसकी इज्जत करिए. आप टेबल तोड़ रहे हैं. कांच तोड़ रहे हैं. सबने देखा ही होगा. मैने तो इतना जंगलीपन कभी देखा ही नहीं. ऐसा लग रहा था डंगर घूम रहे हों वहां पर. बहुत डर लग रहा था देखकर. मैं वहीं पर थी. किरण खेर, बीजेपी सांसद, चंडीगढ़

दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021 (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद जीतकर आये. जबकि बीजेपी केवल 12 उम्मीदवार ही विजयी हुए. बड़ी पार्टी पार्टी होने चलते AAP को उम्मीद थी कि मेयर की कुर्सी पर उसका कब्जा होगा. लेकिन मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज हो गया. एक कांग्रेस का पार्षद बीजेपी में शामिल हो गया. इस तरह से बीजेपी ने मेयर चुनाव जीत लिया. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर नगर निगम सदन के अंदर काफी हंगामा किया. आप ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद होने के नाते किरण खेर का भी एक वोट था. इसीलिए किरण खेर इस हंगाम के समय वहां मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें-Kirron Kher Controversial Statement: चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का विवादित बयान, AAP के पार्षदों को कहा जंगली जानवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.