चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पोल्ट्री फार्म के कारण उत्पन्न हो रही मक्खियों की समस्या के निवारण के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार किया जाए. वे शुक्रवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की 26वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं.
मुर्गी पालकों के लिए बनाया जाए व्हाट्सएप ग्रुप
बैठक में उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के सरकार द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए. उन्होंने कहा कि मक्खियों की समस्या के निवारण के लिए पोल्ट्री फार्म के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए. ताकि मुर्गी पालकों को समय-समय पर पोल्ट्री से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई जा सकें.
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति गुरदयाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9300000857 जारी किया हुआ है. जो किसानों को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा जानवरों के स्वास्थ्य प्रबंधन, फीडिंग टेलीमेडिसिन, पशुओं के प्रारंभिक उपचार, मुर्गी पालन आदि के बारे में सलाह और सेवाएं प्रदान करता है. बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा पशु विज्ञान केंद्रों द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले पशु स्वास्थ्य शिविरों एवं प्रशिक्षणों के दौरान भी किसानों के लिए विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों की सेवाएं भी उपलब्ध रहती हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन