चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में वैसे तो कई बार काफी दिलचस्प मामले आते हैं, लेकिन एक बंदर को लेकर कोई मामला हाईकोर्ट में आए तो सबकी निगाहें उस मामले की ओर हो जाती हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में आया है.
बंदर की फोटो देख मेनका गांधी का आया फोन
पंजाब के जाने-माने टैटू आर्टिस्ट केमज कमल प्रीत ने सोचा नहीं होगा कि जिस बंदर के बच्चे को उनका मैनेजर रेस्क्यू करके लाया था और वह उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया था उसकी वजह से उनको एक दिन हवालात में रहना पड़ेगा. एक साल से यह बंदर केमज के साथ था. उसकी देखभाल करना उसकी दिनचर्या का हिस्सा था. उसने बंदर के साथ अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे. एक दिन केमज के मैनेजर को मेनका गांधी का कॉल आता है कि आप लोग बंदर को ऐसे नहीं रख सकते इसको तुरंत ही छोड़ दो.
बंदर को मारने के लगे आरोप
हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में बताया गया कि केमज के मैनेजर ने इस बंदर को छतबीड़ जू के पास छोड़ दिया. उनका आरोप है कि जब उन्होंने बंदर को छोड़ दिया उसके बाद जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने वाइल्डलाइफ और पुलिस के साथ उनके सेक्टर-35 ऑफिस को सर्च किया. उनसे घंटों पूछताछ करते रहे और बाद में सेक्टर-36 की पुलिस उनको उनके ऑफिस से अरेस्ट करके ले गई. याचिकाकर्ता पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बंदर को मार दिया और उसका शिकार किया है.
ये भी पढ़ें- बुधवार से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, इन मद्दों पर हंगामे के आसार
याचिकाकर्ता के वकील गगनदीप जम्मू ने बताया कि केमज को अवैध हिरासत में रखा गया. हमनें रात में ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी. जिस पर सुबह हाईकोर्ट ने वारंट अफसर को नियुक्त कर दिया. गगनदीप ने आरोप लगाया कि वारंट अफसर के सेक्टर-36 थाने पहुंचने से पहले ही पुलिस केमज को थाने से लेकर निकल गई और सड़कों पर घुमाने लग गई. अब वारंट अफसर इसकी रिपोर्ट कल हाईकोर्ट में देगा. हाईकोर्ट में फिर कल मामले की सुनवाई होगी.