1. हरियाणा में लगातार दूसरे दिन 50 से ज्यादा कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 500 के पार
हरियाणा में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार दूसरे दिन 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.
2. गुरुग्राम में एक दिन में मिले 20 नए पॉजिटिव केस, बीएसएफ कैंप तक पहुंचा कोरोना
गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को साइबर सिटी में एक दिन में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 337 तक पहुंच गई है. वहीं भोंडसी स्थित बीएसएफ कैंप में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
3. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को 'हाई रिस्क' जोन घोषित किया गया
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर 13 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बॉर्डर को हाई रिक्स जोन घोषित कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने बॉर्डर पर तैनात कर्मियों की ड्यूटी भी बदल दी है.
4. ईटीवी भारत की खबर पर कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान, बोले- सब्जियों को भी करेंगे फसल बीमा योजना में शामिल
भिवानी की तोशाम विधानसभा में किसानों के टमाटर की फसल एक से दो रुपये किलो के भाव से मंडियों में खरीदी जा रही थी. जिसके बाद किसानों ने टमाटर को नष्ट करने के लिए खेत में ही ट्रैक्टर चला दिया. इस खबर को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिया. कृषि मंत्री को डिजिटल चैट कार्यक्रम के जरिए अवगत करवाया. अब इस खबर का असर हुआ है.
5. धान बुआई पर सियासत तेज, सुरजेवाला बोले- जब तक काला कानून वापस नहीं लेंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे
धान की बुवाई मामले पर प्रदेश की सियासत गर्म है. फतेहाबाद में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने धरना दिया.
6. फतेहाबाद में सुरजेवाला के धरने में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, विज बोले- कार्रवाई होगी
हरियाणा में एक ओर कोरोना का कहर, दूसरी ओर धान के मुद्दे पर गरमाई सियासत. दोनों ही सरकार के गले की फांस बनती जा रही हैं. कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अनिल विज एक्शन में हैं.
7. बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं मीटर की रीडिंग, ये है प्रक्रिया
हरियाणा में बिजली बिल में गलत रीडिंग आने की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. अब बिजली बिल में मीटर रीडिंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं.
8. दायरे के बाहर नहीं हो सकता छज्जे, कैनओपी और बालकनी का निर्माण: HC
पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब ग्राउंड लेवल से पहली मंजिल पर छत का विस्तार करके प्लॉट में वृद्धि नहीं की जा सकती. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने इस पर रोक का फैसला सुनाया है.
9. बहादुरगढ़: फिल्मी स्टाइल में हुआ फैक्ट्री मालिक का अपहरण, फिर पुलिस ने ऐसे छुड़ाया
बहादुरगढ़ में तीन बदमाशों ने मिलकर एक फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण कर लिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
10. कंटेनमेंट जोन बापूधाम के निवासियों ने की छूट की मांग, 204 केस मिल चुके हैं पॉजिटिव
चंडीगढ़ की अगर बात करें तो यहां अभी तक 279 केस पॉजिटिव आए हैं. जिनमें 88 एक्टिव केस बचे हैं. अकेले बापूधाम इलाके में 204 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.