ETV Bharat / city

कॉन्स्टेबल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों ने की मुआवजे की मांग, किसानों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:08 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 5 PM 12 AUGUST 2021
कॉन्स्टेबल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों ने की मुआवजे की मांग, किसानों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. Constable Paper Leak: बढ़ा विवाद, छात्र बोले मुआवजा दे सरकार

हरियाणा कॉन्स्टेबल का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदेशभर के छात्रों में काफी गुस्सा है. जगह-जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और छात्र आने-जाने का खर्च से लेकर खाने-पीने तक की खर्चे की लिस्ट बनाकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

2. Constable Paper Leak: पेपर लीक में खुल रही परत, एक और पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

सिपाही पद के पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में करनाल पुलिस ने फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश को गिरफ्तार (Faridabad police constable arrested) किया है.

3. हरियाणा में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धौंस दिखाकर लगा रहा सरकारी खजाने को चूना

गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर (Fake police inspector arrested) गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के पास हरियाणा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड (fake id card) भी मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड टोल टैक्स के भुगतान और रौब दिखाने के लिए बनवाया हुआ था.

4. दो महीने से बंद पड़ा है इस हाईवे का काम, दुकानदारों के लिए बना भारी मुसीबत

पानीपत से रोहतक तक बनाये जा रहे फोर लेन हाईवे (Panipat Rohtak four lane highway) का काम रुक जाने से स्थानीय लोग काफी परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को हो रही है क्योंकि सड़क के दोनों तरफ गढ्ढे खुदे हुए हैं जिसकी वजह से ग्राहक नहीं आ रहें हैं.

5. हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण चरखी दादरी के कई इलाकों में खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.

6. नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ऐसे कसा पुलिस ने शिकंजा

अगर आपको कोई कम पैसे में ज्यादा सोना देने की बात कह रहा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि हाल में ही फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे गिरोह (Gang Selling Fake Gold Bricks) के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को नकली सोने की ईंट बेचकर उनसे ठगी करता था.

7. किसान भाइयों के खेत में फसल अच्छी नहीं हो रही है तो यहां जानिए कैसे बढ़ेगी पैदावार

अच्छी पैदावार के लिए किसानों को ये जानना जरूरी होता है कि उसकी जमीन में कौन-कौन से तत्व मौजूद हैं और उसमें कौनसी फसल ज्यादा बेहतर हो सकती है. जिसके लिए मिट्टी की जांच (soil health test) होना बेहद जरूरी होता है.

8. हरियाणा में बाउंसर की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा कत्ल का आरोप

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में अहाते पर काम करने वाले एक बाउंसर की गोली मारकर हत्या (gurugram bouncer murder) कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अहाता संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

9. हरियाणा में 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई और भाभी का हत्यारा

कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं, और ज्यादा दिन तक कोई अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. ऐसा ही मामला सोनीपत में देखने को मिला है. जहां मां, भाई और भाभी के हत्यारे व्यक्ति (sonipat murder accused arrest) को पुलिस ने 16 साल बाद गिरफ्तार किया है.

10. मां की मौत के बाद बीमे की रकम के लिए सगे भाई को उतार दिया मौत के घाट

चंद पैसों के लिए इंसान कितना गिर सकता है और किस हद तक जा सकता है इसका उदाहरण सोनीपत में देखने को मिला, जहां भाई ने अपने सगे भाई (brother murder haryana) को कुछ पैसों की खातिर मौत के घाट उतार दिया.

1. Constable Paper Leak: बढ़ा विवाद, छात्र बोले मुआवजा दे सरकार

हरियाणा कॉन्स्टेबल का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदेशभर के छात्रों में काफी गुस्सा है. जगह-जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और छात्र आने-जाने का खर्च से लेकर खाने-पीने तक की खर्चे की लिस्ट बनाकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

2. Constable Paper Leak: पेपर लीक में खुल रही परत, एक और पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

सिपाही पद के पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में करनाल पुलिस ने फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश को गिरफ्तार (Faridabad police constable arrested) किया है.

3. हरियाणा में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धौंस दिखाकर लगा रहा सरकारी खजाने को चूना

गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर (Fake police inspector arrested) गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के पास हरियाणा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड (fake id card) भी मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड टोल टैक्स के भुगतान और रौब दिखाने के लिए बनवाया हुआ था.

4. दो महीने से बंद पड़ा है इस हाईवे का काम, दुकानदारों के लिए बना भारी मुसीबत

पानीपत से रोहतक तक बनाये जा रहे फोर लेन हाईवे (Panipat Rohtak four lane highway) का काम रुक जाने से स्थानीय लोग काफी परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को हो रही है क्योंकि सड़क के दोनों तरफ गढ्ढे खुदे हुए हैं जिसकी वजह से ग्राहक नहीं आ रहें हैं.

5. हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण चरखी दादरी के कई इलाकों में खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.

6. नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ऐसे कसा पुलिस ने शिकंजा

अगर आपको कोई कम पैसे में ज्यादा सोना देने की बात कह रहा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि हाल में ही फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे गिरोह (Gang Selling Fake Gold Bricks) के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को नकली सोने की ईंट बेचकर उनसे ठगी करता था.

7. किसान भाइयों के खेत में फसल अच्छी नहीं हो रही है तो यहां जानिए कैसे बढ़ेगी पैदावार

अच्छी पैदावार के लिए किसानों को ये जानना जरूरी होता है कि उसकी जमीन में कौन-कौन से तत्व मौजूद हैं और उसमें कौनसी फसल ज्यादा बेहतर हो सकती है. जिसके लिए मिट्टी की जांच (soil health test) होना बेहद जरूरी होता है.

8. हरियाणा में बाउंसर की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा कत्ल का आरोप

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में अहाते पर काम करने वाले एक बाउंसर की गोली मारकर हत्या (gurugram bouncer murder) कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अहाता संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

9. हरियाणा में 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई और भाभी का हत्यारा

कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं, और ज्यादा दिन तक कोई अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. ऐसा ही मामला सोनीपत में देखने को मिला है. जहां मां, भाई और भाभी के हत्यारे व्यक्ति (sonipat murder accused arrest) को पुलिस ने 16 साल बाद गिरफ्तार किया है.

10. मां की मौत के बाद बीमे की रकम के लिए सगे भाई को उतार दिया मौत के घाट

चंद पैसों के लिए इंसान कितना गिर सकता है और किस हद तक जा सकता है इसका उदाहरण सोनीपत में देखने को मिला, जहां भाई ने अपने सगे भाई (brother murder haryana) को कुछ पैसों की खातिर मौत के घाट उतार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.