ETV Bharat / state

"हिमाचल प्रदेश को देख लो, झूठे वायदे कर सत्ता में आती है कांग्रेस...हरियाणा में 8 अक्टूबर के बाद ICU में चली जाएगी" - Naib Singh Saini in Barwala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

कार्यवाहक सीएम नायब सैनी की हरियाणा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां जारी है. इसी कड़ी में उन्होंने हिसार के बरवाला में जनसभा को संबोधित किया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर बरसे.

NAIB SINGH SAINI IN BARWALA
NAIB SINGH SAINI IN BARWALA (ETV Bharat)

हिसार: कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को बरवाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रणवीर गंगवा के समर्थन में ‘नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास’ रैली की. इस दौरान सैनी ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, किसानों और दलितों पर अन्याय किए गए.

सैनी ने कहा कि हुड्डा ने तो हरियाणा का विकास रोक दिया था. हुड्डा सरकार ने किसानों, मजदूरों और दलितों का अपमान किया है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डूबकर हरियाणा का भविष्य बर्बाद कर दिया था. आज कांग्रेस पार्टी का कोई नेता हरियाणा के लोगों के सामने जवाब देने के काबिल नहीं है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है.

जनता कांग्रेस को ICU में भेजेगी : रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 8 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे, तो जनता कांग्रेस को आईसीयू में भेजने का काम करेगी. कांग्रेस ने झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं दिया. जनता अब कांग्रेस के छल-कपट को समझ चुकी है और इस बार भाजपा की सरकार बहुमत से लौटेगी.

इसे भी पढ़ें : किरण चौधरी का कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- 'बाप-बेटा ने जिसको सगा कहा, उसी को ठगा, केवल बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रैली में उमड़े अपार जनसमूह को देखकर दावा कर सकता हूं कि बरवाला में कमल खिलेगा और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला चुनाव हरियाणा के लोकतंत्र का महापर्व है. यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा की दिशा तय करने का चुनाव है. आप सबका एक-एक वोट भाजपा के कमल के फूल के लिए होना चाहिए.

उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया कि भाजपा ही हरियाणा का विकास और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. रैली में भाजपा प्रत्याशी रणवीर गंगवा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला के प्रवासी प्रभारी राजेंद्र राठौर और जिला महामंत्री आशीष जोशी उपस्थित रहे.

झूठे वादे करके सत्ता में आती है कांग्रेस : नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में झूठे वादों पर चुनाव जीता, वहां उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, एक लाख नौकरियां और महिलाओं को 1500 रुपए मासिक देने का वादा किया था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब हिमाचल की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. ऐसे ही झूठे वादे करके कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना की सत्ता हथियाई, वहां एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. अब कांग्रेस और हुड्डा झूठे वादे लेकर हरियाणा की जनता को बरगलाने के लिए आए हैं. कांग्रेस और हुड्डा से जनता सावधान रहे, ये कोई वादा पूरा नहीं करेंगे.

हिसार: कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को बरवाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रणवीर गंगवा के समर्थन में ‘नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास’ रैली की. इस दौरान सैनी ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, किसानों और दलितों पर अन्याय किए गए.

सैनी ने कहा कि हुड्डा ने तो हरियाणा का विकास रोक दिया था. हुड्डा सरकार ने किसानों, मजदूरों और दलितों का अपमान किया है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डूबकर हरियाणा का भविष्य बर्बाद कर दिया था. आज कांग्रेस पार्टी का कोई नेता हरियाणा के लोगों के सामने जवाब देने के काबिल नहीं है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है.

जनता कांग्रेस को ICU में भेजेगी : रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 8 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे, तो जनता कांग्रेस को आईसीयू में भेजने का काम करेगी. कांग्रेस ने झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं दिया. जनता अब कांग्रेस के छल-कपट को समझ चुकी है और इस बार भाजपा की सरकार बहुमत से लौटेगी.

इसे भी पढ़ें : किरण चौधरी का कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- 'बाप-बेटा ने जिसको सगा कहा, उसी को ठगा, केवल बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रैली में उमड़े अपार जनसमूह को देखकर दावा कर सकता हूं कि बरवाला में कमल खिलेगा और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला चुनाव हरियाणा के लोकतंत्र का महापर्व है. यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा की दिशा तय करने का चुनाव है. आप सबका एक-एक वोट भाजपा के कमल के फूल के लिए होना चाहिए.

उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया कि भाजपा ही हरियाणा का विकास और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. रैली में भाजपा प्रत्याशी रणवीर गंगवा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला के प्रवासी प्रभारी राजेंद्र राठौर और जिला महामंत्री आशीष जोशी उपस्थित रहे.

झूठे वादे करके सत्ता में आती है कांग्रेस : नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में झूठे वादों पर चुनाव जीता, वहां उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, एक लाख नौकरियां और महिलाओं को 1500 रुपए मासिक देने का वादा किया था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब हिमाचल की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. ऐसे ही झूठे वादे करके कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना की सत्ता हथियाई, वहां एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. अब कांग्रेस और हुड्डा झूठे वादे लेकर हरियाणा की जनता को बरगलाने के लिए आए हैं. कांग्रेस और हुड्डा से जनता सावधान रहे, ये कोई वादा पूरा नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.