ETV Bharat / city

हरियाणा में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, कुत्तों ने एक महीने की बच्ची का शव नोंचा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - haryana latest news 15 august 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-1-pm-15-august-2021
haryana-top-ten-news-1-pm-15-august-2021
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:59 PM IST

1. Donkyala pass में तिरंगा शान से फहराया, 18300 फीट ऊंचाई पर है ये दुर्गम जगह

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देशभर में झंडा फहराया जा रहा है. देश का मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ, यहां लाल किले पर पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद अलग-अलग राज्यों में भी तिरंगा फहराया गया. कई तस्वीरें दुर्गम इलाकों में भी तिरंगा फहराने की सामने आई हैं.

2. 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

3. हरियाणा: कुत्तों का आतंक, एक महीने की बच्ची के शव को नोंचकर किया क्षत-विक्षत

कैथल शहर में करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बालाजी कॉलोनी में नवजात बच्ची का शव मिला है. बच्ची के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. इस दौरान कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी गई.

4. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों ने आज जींद जिले के उचाना कलां में ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) भी निकाली. हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) जींद जिले की इसी उचाना कलां विधानसभा सीट से विधायक हैं. शायद यही वजह है कि किसानों ने ट्रैक्टर परेड यात्रा के लिए उचाना कलां जगह को ही चुना.

5. स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगते बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को लेकर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा (Haryana Police increased security) दिया है. आने जाने वाले वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है.

6. बीजेपी की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज का अपमान, लगाया गया चार रंग का झंडा

सोनीपत में भी बीजेपी ने तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga Yatra Sonipat) का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में नियमों की जमकर धज्जियां (rules ignored in BJP Tiranga yatra) उड़ाई गई.

7. Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक

सिपाही पद के पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश ने रिमांड के दौरान जानकारी दी है कि पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी 6 लाख रुपये लेकर फरार हो चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर तक तार जुड़े हुे हैं.

8. दिल्ली के द्वारका में कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली इलाके द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. इस हादसे के बाद आस-आप के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की आठ गाड़ियां आग को काबू करने का भरसक प्रयास कर रही है

9. हरियाणा: इस प्रोजेक्ट से फतेहाबाद जिला होगा जगमग, बनेगी इतनी बिजली

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में गोरखपुर हरियाणा पावर प्रोजेक्ट (GHAVP) में 700MWe प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर स्थापित किया जाएगा. इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (larsen and toubro) ने भारत को ये सौगात दी है जिसकी मदद से फतेहाबाद में बिजली की किल्लत दूर होगी.

10. खोरी गांव के बाद अब सोहना के इन क्षेत्रों में टूट सकते हैं लोगों के आशियाने, वन विभाग ने की तैयारी

खोरी गांव से अतिक्रमण (khori village encroachment) हटाने के बाद अब वन विभाग गुरुग्राम जिले के सोहना हल्के में भी कई अवैध कॉलोनियों (sohna illegal colonies demolition) पर पीला पंजा चलाने जा रहा है. वन विभाग की जमीन पर बनी कॉलोनियों को गिराने के लिए सर्वे किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे.

1. Donkyala pass में तिरंगा शान से फहराया, 18300 फीट ऊंचाई पर है ये दुर्गम जगह

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देशभर में झंडा फहराया जा रहा है. देश का मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ, यहां लाल किले पर पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद अलग-अलग राज्यों में भी तिरंगा फहराया गया. कई तस्वीरें दुर्गम इलाकों में भी तिरंगा फहराने की सामने आई हैं.

2. 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

3. हरियाणा: कुत्तों का आतंक, एक महीने की बच्ची के शव को नोंचकर किया क्षत-विक्षत

कैथल शहर में करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बालाजी कॉलोनी में नवजात बच्ची का शव मिला है. बच्ची के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. इस दौरान कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी गई.

4. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों ने आज जींद जिले के उचाना कलां में ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) भी निकाली. हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) जींद जिले की इसी उचाना कलां विधानसभा सीट से विधायक हैं. शायद यही वजह है कि किसानों ने ट्रैक्टर परेड यात्रा के लिए उचाना कलां जगह को ही चुना.

5. स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगते बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को लेकर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा (Haryana Police increased security) दिया है. आने जाने वाले वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है.

6. बीजेपी की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज का अपमान, लगाया गया चार रंग का झंडा

सोनीपत में भी बीजेपी ने तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga Yatra Sonipat) का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में नियमों की जमकर धज्जियां (rules ignored in BJP Tiranga yatra) उड़ाई गई.

7. Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक

सिपाही पद के पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश ने रिमांड के दौरान जानकारी दी है कि पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी 6 लाख रुपये लेकर फरार हो चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर तक तार जुड़े हुे हैं.

8. दिल्ली के द्वारका में कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली इलाके द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. इस हादसे के बाद आस-आप के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की आठ गाड़ियां आग को काबू करने का भरसक प्रयास कर रही है

9. हरियाणा: इस प्रोजेक्ट से फतेहाबाद जिला होगा जगमग, बनेगी इतनी बिजली

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में गोरखपुर हरियाणा पावर प्रोजेक्ट (GHAVP) में 700MWe प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर स्थापित किया जाएगा. इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (larsen and toubro) ने भारत को ये सौगात दी है जिसकी मदद से फतेहाबाद में बिजली की किल्लत दूर होगी.

10. खोरी गांव के बाद अब सोहना के इन क्षेत्रों में टूट सकते हैं लोगों के आशियाने, वन विभाग ने की तैयारी

खोरी गांव से अतिक्रमण (khori village encroachment) हटाने के बाद अब वन विभाग गुरुग्राम जिले के सोहना हल्के में भी कई अवैध कॉलोनियों (sohna illegal colonies demolition) पर पीला पंजा चलाने जा रहा है. वन विभाग की जमीन पर बनी कॉलोनियों को गिराने के लिए सर्वे किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.