चंडीगढ़: हरियाणा बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है. बिजली बिल में मीटर रीडिंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन जाकर सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं.
ऐसे ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा
ये जानकारी देते हुए निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए है. इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाइट पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा को उपयोग कर पाएंगे. इस सुविधा के उपयोग के बारे में सारी जानकारी भी निगमों की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से पहले हरियाणा अलर्ट, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बनाई रणनीति
उन्होंने बताया कि शुरुआत में ये सुविधा प्रदेश के 42 शहरों में शुरू की जा रही है. जिसमें उत्तर हरियाणा के अधीन पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, शाहबाद, बहादुरगढ़, कालका, पिंजौर, चीका, गोहाना, घरौंडा, पेहवा, थानेसर, गन्नौर और समालखा शहर शामिल हैं.
वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, पलवल, डबवाली, बरवाला, एलनाबाद, टोहाना, हांसी, नरवाना, नारनौल, होडल, बावानी खेड़ा, सिवानी और लौहारू शहर शामिल हैं.
गौरतलब है कि बीते दो माह में लॉकडाउन होने की वजह से कई उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाई, उन्हें औसत के आधार पर ही बिजली बिल जारी किए गए हैं. वे उपभोक्ता भी इस सुविधा का उपयोग करके अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम और गृह मंत्री में मेलजोल की कमी, बातचीत करने के बजाए करते हैं पत्राचार- अभय