चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से 14 मुख्य लेखा अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं, पदोन्नति के लंबे समय के बाद ये आदेश जारी हुए है, बताया जा रहा है कि काफी समय से कई पद खाली चल रहे थे. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ( बीबीएमबी ) के सचिव विजय कुमार चावला को इंजीनियरिंग चीफ पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा डीजी रोडवेज विभाग रक्षा सुनेजा को मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हरियाणा पर्यटन निगम नियुक्त किया गया है. वहीं सुमंत कुमार को शुगर मिल पलवल का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
हरियाणा सरकार की तरफ से मुख्य लेखा अधिकारियों के पदोन्नति के बाद दी गई नियुक्तियों में सुशील कुमारी को पंचकूला हैफेड का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, वहीं विजय कुमार को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दूधोला पलवल में रजिस्ट्रार कार्यालय, चंद्र मोहन को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हाउसिंग बोर्ड पंचकूला, योगेंद्र मोहन कत्याल को महानिदेशक सेकेंडरी शिक्षा कार्यालय पंचकूला, महिपाल को शुगर मिल करनाल का एमडी कार्यालय नियुक्त किया गया है.
वहीं सुशील कुमार बंसल को डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन हरियाणा, ओमप्रकाश नागी को पीसीसीएफ वन कार्यालय पंचकूला, प्रवीण कुमार को सचिव भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और रामकुमार को महानिदेशक महिला एवं बाल विकास कार्यालय पंचकूला में मुख्य लेखाधिकारी लगाया गया है.
ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल
रमेश दुहन एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर पंचकूला नियुक्त किया गया है. राम कुमार को महानिदेशक महिला एवं बाल विकास कार्यालय पंचकूला में मुख्य लेखाधिकारी लगाया गया है. बलविंदर सिंह को महानिदेशक लघु बचत और लॉटरी कार्यालय चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है.