चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. मंगलवार को 6 और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सोमवार को 37 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी थी. इसी के साथ हरियाणा में अब तक 147 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
वहीं मंगलवार को सोनीपत में 2, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 1-1 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 255 पहुंच गया है. इसमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. जो ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 106 है. प्रदेश में कोरोना वायरस के दो लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को नूंह में 3, पलवल में 2 और अंबाला में 1 संक्रमित ठीक हुए.
किस जिले में कितने मामले
अंबाला में 4, भिवानी में 1, फरीदाबाद में 21, गुरुग्राम में 11, हिसार में 1, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र में 2, नूंह में 31, पलवल में 09, पानीपत में 1, पंचकूला में 16 और सोनीपत में 7 कोरोना के मरीज हैं. हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 106 बची है.
7 जिले कोरोना मुक्त!
हरियाणा के 7 जिले में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है. चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: सरकार और आढ़तियों की लड़ाई में पिस रहा किसान